कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि एक सोच वाली पार्टियों से करेंगे गठबंधन

काग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी सबको साथ लेकर चल रहे हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:25 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:39 PM (IST)
कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि एक सोच वाली पार्टियों से करेंगे गठबंधन
कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि एक सोच वाली पार्टियों से करेंगे गठबंधन

बरेली(जेएनएन)। काग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी सबको साथ लेकर चल रहे हैं। एक सोच वाली सभी पार्टिया गठबंधन करेंगी और केंद्र में काग्रेस सरकार बनाएगी। यह 110 फीसद तय हो गया है। एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने ये बाते पत्रकारों से बातचीत में कहीं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का चुनाव सेमीफाइनल है। इससे 2019 का फाइनल तय हो जाएगा। जनता राहुल गाधी के साथ है। गुटबाजी हर दौर में होती चली आयी है। जब तक खर्चा, पर्चा, चर्चा न हो मजा नही आता। ये होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि काग्रेस कार्यकर्ता पूरी लगन से हर जगह कार्य कर रहा है, जिसका बेहतर रिजल्ट सामने आएगा। उन्होंने भाजापा की नीतियों को जनविरोधी बताया। बोले, आम आदमी परेशान है और सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुचने में लगी है। यह बात आम लोगों की समझ मे भी आ गई है। भाजपाइयों ने खोला सीओ के खिलाफ मोर्चा संस, आवंला: सीओ की कार्यप्रणाली से नाराज भाजपाइयों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला है। सोमवार को चेयरमैन संजीव सक्सेना के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने एसएसपी मुनिराज जी व एसपी देहात डा. सतीश कुमार से मुलाकात की। सीओ आलोक अग्रहरि की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि सीओ अच्छे अधिकारियों व कर्मचारियों की झूठी शिकायतें करके उन्हें यहां से हटवा देते हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पूर्व कोतवाल व चौकी प्रभारी को यहां से हटवाना है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोनों अधिकारियों के कार्यकाल में आंवला में अपराधों पर नियंत्रण हुआ था। जुआ आदि पर रोक लगी थी। उसके बाद भी उन्हें हटवा दिया गया। मांग करते हुए कहा कि सीओ को आंवला से अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए। शिष्ट मंडल में विधानसभा प्रभारी डा. केपी ¨सह, प्रभाकर शर्मा, सुरेश बाबू पांडेय, कुलदीप ¨सह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी