Water lobbing News : शाहजहांपुर में घराें में घुसा बारिश का पानी, ग्रामीणों ने लगाया हाईवे पर जाम

Water lobbing News यूपी के शाहजहांपुर में लगातार छह घंटे हुई बारिश ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई। ऊंचे नाले से निकासी न होने के कारण पानी घरों व दुकानों में भर गया। जिस कारण घरेलू सामान व अनाज भीग गया। बिजली उपकेंद्र में भी पानी भर गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:41 PM (IST)
Water lobbing News : शाहजहांपुर में घराें में घुसा बारिश का पानी, ग्रामीणों ने लगाया हाईवे पर जाम
Water lobbing News : शाहजहांपुर में घराें में घुसा बारिश का पानी, ग्रामीणों ने लगाया हाईवे पर जाम

बरेली, जेएनएन। Water lobbing News : यूपी के शाहजहांपुर में लगातार छह घंटे हुई बारिश ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई। ऊंचे नाले से निकासी न होने के कारण पानी घरों व दुकानों में भर गया। जिस कारण घरेलू सामान व अनाज भीग गया। बिजली उपकेंद्र में भी पानी भर गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शाहजहांपुर-पीलीभीत राज्य राजमार्ग पर बल्लियां डालकर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से सड़क किनारे खोदाई कराई। तब जाकर जलभराव से निजात मिली और ग्रामीणों ने जाम खोला।

पुवायां रोड पर लोक निर्माण विभाग की ओर से नाला बनवाया गया है जो सड़क से ऊंचा है। गुरुवार को जब बारिश हुई तो सड़क किनारे बसे गांव पतराजपुर व आसपास के क्षेत्र के पानी की निकासी नहीं हो सकी। छह घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण पानी लोगों के घरों में भरने लगा। जिससे परेशान ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। गांव की लक्ष्मी देवी ने बताया घर में रखा सारा राशन खराब हो गया। तौलेराम ने भी अनाज भीगने की बात कही। कहा तिराहे पर बनी दुकानों के कारण नाला चोक हो गया है। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। तीन घंटे बाद वहां पहुंचे सीओ सदर अरविंद कुमार ने पहुंचे तो उन्होंने जेसीबी मंगवाकर सड़क किनारे खोदाई करवाई, जिसके बाद पानी की निकासी हुई।

पुवायां रोड पर हमजापुर चौराहे के पास राजीव बाजपेई की दुकान, एटीएम वाली गली में कई घरों में पानी घुस गया। बिजली उपकेंद्र में भी जलभराव हो गया। जेई गजेंद्र पाल ने जेसीबी मंगवाकर वहां से पानी को निकलवाया।

ग्रामीणों ने घरों में पानी भरने की बात कहते हुए जाम लगाया था। वहां पर जेसीबी मंगवाकर निकासी करा दी गई। कुछ ही देर में यातायात सामान्य हो गया। प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक

लोक निर्माण विभाग ने जो नाला बनाया है। वह ऊंचा बन गया है, जिस कारण यह स्थिति हुई। नाले के किनारे गांव है पानी का निकास नहीं हो सका। नाले को गहरा कराने के लिए नगर पंचायत से प्रस्ताव भेजा जाएग। अवनीश गंगवार, प्रभारी ईओ नगर पंचायत

पानी की निकासी में दिक्कत नाले के कारण हुई है तो निस्तारण कराएंगे। इसे तुड़वाकर चौड़ा कराने के साथ ही गहरा भी कराएंगे। इसके लिए एस्टीमेट भेजा जाएगा।गया प्रसाद चौरसिया, जेई पीडब्ल्यूडी

chat bot
आपका साथी