बरेली में मलेरिया के बचाव बनेगी विलेज टास्क फोर्स

बरसात के मौसम में संचारी रोग तेजी से फैलते हैं। मलेरिया को लेकर बरेली संवेदनशील रहा है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार चिता जता चुके हैं। ऐसे में शहर के अलावा गांवों में भी मलेरिया फैलने से रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विशेष तैयारी के आदेश दिए हैं। उन्होंने विलेज टास्क फोर्स (वीटीएफ) बनाई है। इलाकाई ग्राम प्रधान के साथ समन्वय बनाकर यह टीम जिला मलेरिया अधिकारी के अंडर काम करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:22 PM (IST)
बरेली में मलेरिया के बचाव बनेगी विलेज टास्क फोर्स
बरेली में मलेरिया के बचाव बनेगी विलेज टास्क फोर्स

बरेली, जेएनएन : बरसात के मौसम में संचारी रोग तेजी से फैलते हैं। मलेरिया को लेकर बरेली संवेदनशील रहा है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार चिता जता चुके हैं। ऐसे में शहर के अलावा गांवों में भी मलेरिया फैलने से रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विशेष तैयारी के आदेश दिए हैं। उन्होंने विलेज टास्क फोर्स (वीटीएफ) बनाई है। इलाकाई ग्राम प्रधान के साथ समन्वय बनाकर यह टीम जिला मलेरिया अधिकारी के अंडर काम करेगी।

जिला, तहसील और ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। सीएमओ ने जिला मलेरिया अधिकारी को इस बाबत कार्य योजना तैयार करने के भी आदेश दिए हैं। इस संबंध में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. रंजन गौतम के अनुसार संचारी और दस्तक अभियान के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। वहीं आगामी माह की शुरुआत से ही मलेरिया, डेंगू समेत अन्य संचारी रोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। 12 से 25 तक चलेगा व्यापक अभियान

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के अनुसार एक से 31 जुलाई तक जिले भर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। वहीं 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलेगा। इसमें मुख्य रूप से मलेरिया से बचाव के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा। जिससे गांवों में लोगों की जांच के साथ ही मलेरिया की दवाएं और उनको इससे बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह भी जानें

- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी को जारी किया आदेश

- ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में मलेरिया को लेकर चलाया जाएगा अभियान

chat bot
आपका साथी