हाइटेक हाेंगी शाहजहांपुर की ग्राम पंचायतें, वाईफाई से जुड़ी नाै विकासखंड की पंचायतें

शाहजहांपुर जनपद की सभी 1069 ग्राम पंचायत हाइटेक होगी। नौ विकास खंड की ग्राम पंचायतें वाईफाई से जुड़ गई हैं। डीएम ने छह विकास खंड की ग्राम पंचायत तक जल्द केबल बिछाने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:53 PM (IST)
हाइटेक हाेंगी शाहजहांपुर की ग्राम पंचायतें, वाईफाई से जुड़ी नाै विकासखंड की पंचायतें
हाइटेक हाेंगी शाहजहांपुर की ग्राम पंचायतें, वाईफाई से जुड़ी नाै विकासखंड की पंचायतें

बरेली, जेएनएन।  शाहजहांपुर जनपद की सभी 1069 ग्राम पंचायत हाइटेक होगी। नौ विकास खंड की ग्राम पंचायतें वाईफाई से जुड़ गई हैं। डीएम ने छह विकास खंड की ग्राम पंचायत तक जल्द केबल बिछाने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। पंचायत सहायक की नियुक्ति के लिए 30 जुलाई से आवेदन के लिए भी डीएम ने दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को समीक्षा बैठक में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने समीक्षा की। बीएसएनएल के मंडल अभिंयंता आशीष कुमार ने बताया कि ब्लाक ददरौल, भावलखेड़ा, जलालाबाद, मदनापुर, मिर्जापुर, तिलहर, पुवायां, खुटार, कांट की ग्राम पंचायतों में वाई-फाई कनेक्टिविटी के लिए केबिल बिछाने के पूर्ण कर लिया गया है। शेष 6 विकास खण्डों में जल्द कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। डीएम ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य की स्थिति पर संतोष जताया।

आवास योजना ग्रामीण, गोशालाओं प्रबंधन पर भी जोर दिया। भूसे, चारे आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। रोड कटिंग पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी