बिना मास्क लगाए ड्यूटी पर तैनात सिपाही का वीडियो वायरल, सिपाही वीडियो में मोबाइल छीनने का कर रहा है प्रयास, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

शीशगढ़ के एक गांव में शिकायत पर मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात एक सिपाही का ग्रामीणों ने बिना मास्क का वीडियो बना लिया। सिपाही ने युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। वीडियो वायरल हुआ तो एसएसपी ने जांच के बाद सिपाही सुशील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 01:55 PM (IST)
बिना मास्क लगाए ड्यूटी पर तैनात सिपाही का वीडियो वायरल, सिपाही वीडियो में मोबाइल छीनने का कर रहा है प्रयास, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
पीआरवी 188 पर तैनात था सिपाही, वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने की कार्रवाई।

बरेली, जेएनएन। शीशगढ़ के एक गांव में शिकायत पर मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात एक सिपाही का ग्रामीणों ने बिना मास्क का वीडियो बना लिया। वीडियो बनने से गुस्साए सिपाही ने युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो एसएसपी ने मामले की जांच के बाद तैनात सिपाही सुशील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि वीडियो बनाने वाले युवक ने सिपाही को बिना मास्क देख वीडियो बनाया। उसके बाद सिपाही से मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा। नाराज सियाही सुशील ने मोबाइल झपटने का प्रयास किया। सिपाही द्वारा किया गया यह आचरण पुलिस विभाग कि गरिमा के अनुरूप नहीं था। इस दौरान उसने आने उत्तरदायित्व के प्रति भी लापरवाही बरती। जिसके कारण उसपर कार्रवाई की गई। सिपाही के खिलाफ एक हजार का जुर्माना भी लगाया गया।

chat bot
आपका साथी