बरेली में किसानों से पुलिस की नोकझोंक का वीडियो वायरल, अफसर हुए सतर्क, बताया तीन दिन पुराना वीडियाे

Video Viral in Bareilly किसानों व बहेड़ी पुलिस से नोकझोक का शनिवार को वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल करते हुए लिखा गया कि टांडा छंगा के गांव बंजरिया में किसानों को खालिस्तान कहा गया। वायरल वीडियो में किसानों व इंस्पेक्टर शीशगढ़ के बीच नोंकझोक होती दिख रही है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 02:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 02:03 PM (IST)
बरेली में किसानों से पुलिस की नोकझोंक का वीडियो वायरल, अफसर हुए सतर्क, बताया तीन दिन पुराना वीडियाे
बरेली में किसानों से पुलिस की नोकझोंक का वीडियो वायरल

बरेली, जेएनएन। Video Viral in Bareilly : किसानों व बहेड़ी पुलिस से नोकझोक का शनिवार को वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल करते हुए लिखा गया कि टांडा छंगा के गांव बंजरिया में किसानों को खालिस्तान कहा गया। वायरल वीडियो में किसानों व इंस्पेक्टर शीशगढ़ विनोद कुमार के बीच नोंकझोक होती दिख रही है। इस बावत जब इंस्पेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी से इन्कार कर दिया। वीडियो में दिखने की बात पर भी वह अपनी बात पर अड़े रहे। वायरल वीडियो से अफवाह फैलने लगी तो अफसर हरकत में आए। बताया गया कि वीडियो तीन दिन पुराना है। किसान पहुंचे थे जिन्हें वापस कर दिया गया था। हालांकि, एक दूसरे वीडियो में नारेबाजी होती दिख रही है। झंडे भी दिखाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी