वैक्सीन कम.. फिर भी टीकाकरण में दम

बरेली, जेएनएन : टीकाकरण को लेकर जिले का उत्साह शनिवार को देखने काबिल रहा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:18 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:18 AM (IST)
वैक्सीन कम.. फिर भी टीकाकरण में दम
वैक्सीन कम.. फिर भी टीकाकरण में दम

बरेली, जेएनएन : टीकाकरण को लेकर जिले का उत्साह शनिवार को देखने काबिल रहा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में वैक्सीन की कमी की वजह से जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में कुल 600 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया था।

जबकि दोनों केंद्रों पर 646 लोगों ने कोविड-19 वायरस को हराने के लिए टीकाकरण कराया। जिला महिला अस्पताल को 240 लोगों के लक्ष्य पर 134 और और जिला अस्पताल में 360 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पर 512 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इस तरह 107 फीसद से ज्यादा लोग केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंचे। कुछ देर रही इंटरनेट की दिक्कत

जिला महिला अस्पताल में वैक्सीन लगाने का आंकड़ा और बढ़ सकता था। लेकिन करीब पौन घंटे तक यहां इंटरनेट की दिक्कत होने की वजह से पंजीकरण नहीं हो सके। ऐसे में कई लोग कार्ड भरने के बावजूद वापस लौट गए। इनका टीकाकरण बाद में किया जाएगा।

आज से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीकाकरण उत्सव

रविवार को जिले में टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है। वहीं इसका आदेश भी समस्त सीएचसी, पीएचसी और प्राइवेट अस्पताल को जारी कर दिए गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा। चार दिनों में करीब एक लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। विभागीय अफसरों के अनुसार 11 को 19,200 लोग, वहीं 12 और 13 अप्रैल को 30 हजार लोगों का टीकाकरण होगा। 14 अप्रैल का लक्ष्य अभी तय नहीं है।

आज से खत्म होगी डोज की कमी

रविवार से टीकोत्सव मनाया जाएगा ऐसे में वैक्सीन की डोज की कमी की वजह से विभागीय अफसरों में टेंशन थी, इसकी सूचना भी शासन को भेजी गई थी। शासन की ओर से शनिवार देर रात 60 हजार डोज बरेली भिजवा दी गई हैं। जिससे अफसरों में राहत नजर आ रही है। --------------------------------------

रविवार से बुधवार तक टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा। शासन की ओर से विभाग को 60 हजार वैक्सीन की डोज भी भेज दी गई हैं। लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। - डा.एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी