UP Police : रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वालों से पुलिस ने कराया समझौता, पीड़िता को दिलवाई ब्लैंक चेक, लिखवाया समझौतानामा

UP Police रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ग्रामीण महिला विकास मिशन का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने के मामले में प्रेमनगर पुलिस की राह कोतवाली पुलिस ने भी पकड़ी। कोतवाली पुलिस ने भी मामले में पंचायत कराकर मामले काे रफा दफा कर दिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:56 AM (IST)
UP Police : रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वालों से पुलिस ने कराया समझौता, पीड़िता को दिलवाई ब्लैंक चेक, लिखवाया समझौतानामा
UP Police : रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वालों से पुलिस ने कराया समझौता

बरेली, जेएनएन। UP Police : रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ग्रामीण महिला विकास मिशन का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने के मामले में प्रेमनगर पुलिस की राह कोतवाली पुलिस ने भी पकड़ी। कोतवाली पुलिस ने भी मामले में पंचायत कराकर जालसाजों द्वारा हड़पी गई रकम वापसी के लिए पीड़िता को आरोपित से ब्लैंक चेक दिला दिये। आरोपित ने 31 जुलाई तक रकम वापसी का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला ने थाने में लिखित समझौतानामा दे दिया। समझौतानामा का हवाला देकर गिरेाह के राजफाश से पुलिस ने पीछा छुड़ा लिया।

प्रेमनगर के शास्त्रीनगर की रहने वाली सीमा तिवारी ने शनिवार को जिला महिला अस्पताल में तैनात दो आउटसोर्सिंग कर्मचारी व एक अन्य पर नौकरी का झांसा लेकर दो लाख 60 हजार रुपये ठगी का आरोप लगाया। बताया कि आरोपितों ने रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। लखनऊ के आलमबाग में फर्जी इंटरव्यू, मेडिकल व डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया। इसके बाद लाकडाउन लग गया।

आरोपितों पर रकम वापसी का दबाव बनाया तो आरडब्ल्यूवीएमएसआर मैनेजमेंट (ग्रामीण महिला विकास मिशन) में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद फर्जी फार्म भराकर नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। महिला जब ज्वाइनिंग लेने पहुंची तो फजीवाड़ा सामने आया। जिला महिला अस्पताल में महिला ने सीएमएस के सामने हंगामा काटा। कोतवाली पुलिस आरोपित को उठा लाई। इसके बाद आरोपित के स्वजन थाने पहुंचे। ली गई रकम महिला से वापस करने की बात कही और ब्लैंक चेक दी गई। इसी के बाद महिला ने समझौतानामा लिख दिया।

मामले में महिला लिखित रूप में समझौतानामा दिया है। जिस पर वह आरोप लगा रही थी उसके स्वजन ने उसे ब्लैंक चेक देकर 31 जुलाई तक हर हाल में रकम वापसी की बात कही है।- पंकज पंत, इंस्पेक्टर, कोतवाली

chat bot
आपका साथी