UP Police : कच्छा बनियान पहनकर पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, हैरान रह गए बदमाश

उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस को अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने के लिए कच्छा बनियान में ही दबिश मारनी पड़ी। जिसके बाद जहां पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके कब्जे से अवैध असलहे भी बरामद किए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:13 AM (IST)
UP Police : कच्छा बनियान पहनकर पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, हैरान रह गए बदमाश
कच्छा बनियान पहनकर पुलिस ने पकड़ी वाली खबर का फोटो

शाहजहांपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस को अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने के लिए कच्छा बनियान में ही दबिश मारनी पड़ी। जिसके बाद जहां पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके कब्जे से अवैध असलहे भी बरामद किए है।  दरअसल पुलिस को मोहनपुर कलुआपुर गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलने की जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस तड़के छापेमारी के लिए निकली। लेकिन उसे गांव तक पहुंचने के लिए गंगा नदी पार करनी थी। जिस पर पुलिस कर्मियों ने वर्दी उतारकर जीप में रख दी। और कच्छा बनियान में ही नदी में छलांग लगाकर गांव पहुंचे। जहां पुलिस को कच्छा बनियान में दबिश देते देख बदमाश हैरान रह गए।

क्षेत्र की कटरी दशकों तक बदमाशों की शरण स्थली रही है। पोथी, छविराम, कलुआ, नरेशा धीमर आदि का सफाया होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन कुछ दिनों से इस कटरी में अवैध शस्त्र बनाने का काम शुरु हो गया। मामला एसपी एस आनंद के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने थानाध्यक्ष दिलीप कुमार भदौरिया को छापा मारने के निर्देश दिए। गुरुवार सुबह मोहनपुर कलुआपुर गांव में पुलिस टीम तड़के चार बजे गंगा किनारे पहुंची। जहां अपनी वर्दी उतारकर सरकारी जीप में रख दी।

उसके बाद असलहा लेकर सिपाहियों ने कच्छा बनियान में गमछा बांधकर गंगा नदी पार की। करीब पांच किमी पैदल चलकर कटरी झाड़ियों के बीच अवैध शस्त्र बना रहे क्षेत्र के सिउडी गांव निवासी शिवजी व उमरपुर गांव निवासी श्याम सिंह को पकड़ लिया। उसके बाद उन दोनों को पैदल ही नदी पार ले जाकर जीप तक पहुंचे। छापेमारी के दौरान मोहम्मद आरिफ, ब्रह्मप्रकाश, अनुज कुमार, गौरव कुमार, सोनू कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

कलान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कटरी में नदी पार कर पैदल ही जाना पड़ता है। पुलिस टीम को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। आगे भी कटरी में पुलिस की नजर रहेगी।एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी