UP Police Action : बरेली में फरार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस, तस्करों के घर कराएगी मुनादी, सरेंडर न करने पर करेगी कुर्की

UP Police Action पढेरा का तस्कर प्रधान शहीद खां उर्फ छोटे का पूरा कुनबा फरार है। तस्कर की दोनों बीवियों भाई भाभी दोनों भतीजों व पार्टनर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी किसी का कोई सुराग नहीं लग रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:58 AM (IST)
UP Police Action : बरेली में फरार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस, तस्करों के घर कराएगी मुनादी, सरेंडर न करने पर करेगी कुर्की
UP Police Action : बरेली में फरार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस

बरेली, जेएनएन। UP Police Action : बरेली में तस्कर ग्राम प्रधान पर यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। पढेरा का तस्कर प्रधान शहीद खां उर्फ छोटे का पूरा कुनबा फरार है। तस्कर की दोनों बीवियों, भाई, भाभी, दोनों भतीजों व पार्टनर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी किसी का कोई सुराग नहीं लग रहा है। ऐसे में पुलिस ने अब फरार तस्करों की पकड़ के लिए कुर्की की कार्रवाई की तैयारी कर ली है। कुर्की का नोटिस चस्पा होने के बाद पुलिस संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करेगी।

पुलिस कस्टडी में तस्कर ग्राम प्रधान ने खाेले थे कई नाम

18 अगस्त को पढेरा का तस्कर प्रधान शहीद खां उर्फ छोटे भतीजे सैफ उर्फ राजू के संग 20 किलो स्मैक के साथ पकड़ा गया था। नौ लोगों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर शहीद खां ने कई तस्करों के नाम कुबूले थे जिनके जरिए वह स्मैक के धंधे का करता था। तस्कर की कूबूलनामे पर ही ढाई लाख के इनामी तैमूर उर्फ भोला के भाई फरमान, दोस्त गट्टू, नन्हे समेत 25 तस्करों को मुकदमे में नामजद किया गया था।

एनबीडब्ल्यू जारी हाेने के बाद भी फरार है सभी आराेपित  

तमाम दबिश के बाद भी जब तस्कर पुलिस के हत्थे न चढ़े तो शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी डाली। 15 सितंबर को कोर्ट ने तस्कर प्रधान की दोनों बीवियों कामिनी व तरीकत, भाई सलीम, उसकी बीबी किशोरी, दोनों बेटे व पार्टनर फैयाज के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। बावजूद अब तक सभी फरार हैं।

तस्करों काे पकड़ने के लिए टीम लगातार काम कर रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही फरार तस्करों को भी पकड आगे की कार्रवाई की जाएगी। - राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

chat bot
आपका साथी