UP Panchayat Chunav News : बरेली में 11 हजार लाइसेंसी शस्त्रधारी हुए लापता, जाानें क्यों इनके शस्त्र जमा कराने के लिए पुलिस को हो रही टेंशन

UP Panchayat Chunav News त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है लेकिन पुलिस की सबसे ज्यादा फजीहत लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने में हो रही है। पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से पहले पुलिस डेढ़ महीने से शस्त्रों को जमा करा रही है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 03:32 PM (IST)
UP Panchayat Chunav News : बरेली में 11 हजार लाइसेंसी शस्त्रधारी हुए लापता, जाानें क्यों इनके शस्त्र जमा कराने के लिए पुलिस को हो रही टेंशन
UP Panchayat Chunav News पंचायत चुनाव की समीक्षा में उडे़ एसएसपी के होश, बरेली में 11 हजार लाइसेंसी शस्त्रधारी लापता

बरेली, अभिषेक कुमार पाण्डेय। UP Panchayat Chunav News : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है लेकिन पुलिस की सबसे ज्यादा फजीहत लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने में हो रही है। पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से पहले पुलिस करीब डेढ़ महीने से शस्त्रों का जमा करा रही लेकिन जिले में अब तक सिर्फ 60 प्रतिशत ही शस्त्र लाइसेंस जमा हो सकें है। एसएसपी ने पंचायत चुनाव की समीक्षा की तो 40 प्रतिशत शस्त्र लाइसेंस अभी तक जमा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रत्येक थाने से शस्त्र लाइसेंस जमा होने का आंकड़ा मांगा।

जिले के 28 थानों में सीबीगंज थाना शस्त्र जमा करना में सबसे ज्यादा लापरवाह निकला। सीबीगंज पुलिस ने क्षेत्र में सिर्फ 21 प्रतिशत शस्त्र ही अभी तक जमा कराए। वहीं शीशगढ़ पुलिस ने 90 प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्र जमा करा लिए हैं। एसएसपी ने सभीे थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं करीब 11 हजार शस्त्रधारी ऐसे हैं जो लाइसेंसी शस्त्र लेकर क्षेत्र से बाहर है। उनकी शस्त्र जमा कराने को लेकर पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। पुलिस उनके स्वजन से उनके बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है। वहीं एसएसपी के तेवर देख शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने वाले थाना प्रभारियों में हड़कंप मच गया।

chat bot
आपका साथी