गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास पर शाहजहांपुर आ सकती है राज्यपाल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आ सकती हैं। इस तरह के संकेत बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए। हालांकि इस संबंध में प्रशासन के पास कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 10:10 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 10:10 AM (IST)
गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास पर शाहजहांपुर आ सकती है राज्यपाल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत
गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास पर शाहजहांपुर आ सकती है राज्यपाल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत

बरेली, जेएनएन। शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आ सकती हैं। इस तरह के संकेत बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए। हालांकि इस संबंध में प्रशासन के पास कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को बताया कि प्रधानमंत्री की आगवानी में हेलीपैड पर उनके अतिरिक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद, औद्योगिक मंत्री सतीश महाना व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव रहेंगी। राज्यपाल के आगमन का आधिकारिक कार्यक्रम आने पर उनके लिए भी तैयारी शुरू होंगी।

प्रत्येक विस से बीस हजार लोगों का लक्ष्य

बैठक में जिले के मंत्री, विधायक, ब्लाक प्रमुख व पदाधिकारी, हरदोई, बदायूं के विधायक, जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा से बीस-बीस हजार लोगों को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए जिला प्रभारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी