यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी, प्रदेश मेंं कम हो रहे कोरोना के मामले

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को लखनऊ से बरेली सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। सरकार इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:52 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:52 PM (IST)
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी, प्रदेश मेंं कम हो रहे कोरोना के मामले
शिकायत मिल रही है कि जो हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं उन्हें अधिकारी नहीं उठा रहे हैं।

बरेली, जेएनएन। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को लखनऊ से बरेली सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। सरकार इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है कि जो हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं उन्हें अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से आज समीक्षा बैठक में बातचीत की जाएगी। पत्रकारों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से नवाबगंज के भाजपा विधायक रहे केसर सिंह गंगवार के परिवार वालों से मिलने के लिए रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी