UP Budget 2021 Young Entrepreneurs News : युवा उद्यमी बोले - अगर बैंकों ने दिया साथ तो रफ्तार पकड़ेगा स्वरोजगार

UP Budget 2021 News बैंकों के असहयोग के चलते स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे कदम ठिठक रहे हैं। ऐसे में उप्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग के तहत अलग-अलग योजनाओं में जारी किया गया बजट स्वरोजगार को रफ्तार दे सकता है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:20 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:20 AM (IST)
UP Budget 2021 Young Entrepreneurs News : युवा उद्यमी बोले - अगर बैंकों ने दिया साथ तो रफ्तार पकड़ेगा स्वरोजगार
UP Budget 2021 : युवा उद्यमी बोले - अगर बैंकों ने दिया साथ तो रफ्तार पकड़ेगा स्वरोजगार

बरेली, जेएनएन। UP Budget 2021 Young Entrepreneurs News : बैंकों के असहयोग के चलते स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे कदम ठिठक रहे हैं। ऐसे में उप्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग के तहत अलग-अलग योजनाओं में जारी किया गया बजट स्वरोजगार को रफ्तार दे सकता है, लेकिन इसमें भी बैंकों के सहयोग की जरूरत होगी।

एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले के कई कारोबारी आस लगाए बैठे हैं। तकरीबन 693 प्रोजेक्ट पेंडिंग पड़े हैं। बैंकों से इन प्रोजेक्ट में आधे को भी स्वीकृति नहीं मिली है। ऐसे में सोमवार को जब यूपी सरकार का बजट पेश हुआ तो उसमें एक बड़ी धनराशि ओडीओपी के लिए भी जारी हुई।

ऐसे में उन युवा बेरोजगारों को उम्मीद लगी है, जिनके प्रोजेक्ट बैंकों में अटके हैं। ओडीओपी के अलावा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए सौ करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जिले में इस योजना के तहत भी 313 लोगों के प्रोजेक्ट फंसे हैं।

वहीं खादी ग्रामोद्योग से दस लाख रुपये तक का ऋण लेने वाली सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी ब्याज में राहत मिलेगी। इसके तहत सामान्य वर्ग की महिलाएं और आरक्षित वर्ग के लोगों को लाभ दिया जाएगा।

बजट में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए गए हैं, यह सराहनीय है। -अंकुर गोयल, व्यापारी

एमएसएमई के जरिए युवा व्यापारी अपना रोजगार शुरू करने का फिर प्रयास कर सकेंगे। -आशीष गुप्ता, व्यापारी

खादी ग्रामोद्योग से सामान्य वर्ग की महिलाएं भी ब्याज रहित दस लाख ऋण ले व्यापार शुरू कर सकेंगे। -विनीत गुप्ता, व्यापारी

सरकारी सहायता प्राप्त कर कई युवाओं ने सपने पूरे किए हैं। सरकार का अच्छा फैसला है। -अमन गुप्ता, व्यापारी

chat bot
आपका साथी