UP Board Half Yearly Exam : अर्धवार्षिक परीक्षा का बदला पैटर्न, OMR शीट पर परीक्षा दे रहे छात्र, DIOS ने किया निरीक्षण

UP Board Half Yearly Exam Pattern 2021 यूपी बोर्ड की ओर से संचालित अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान मंगलवार को डीआइओएस राजकीय इंटर कालेज में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। परीक्षा के दौरान उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 02:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 02:50 PM (IST)
UP Board Half Yearly Exam : अर्धवार्षिक परीक्षा का बदला पैटर्न, OMR शीट पर परीक्षा दे रहे छात्र, DIOS ने किया निरीक्षण
UP Board Half Yearly Exam : अर्धवार्षिक परीक्षा का बदला पैटर्न, OMR शीट पर परीक्षा दे रहे छात्र

बरेली, जेएनएन। UP Board Half Yearly Exam Pattern 2021 : यूपी बोर्ड की ओर से संचालित अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान मंगलवार को डीआइओएस राजकीय अन्तर कालेज में निरीक्षण के लिए पहुंचे। परीक्षा के दौरान उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया और पहली बार कक्षा नौ में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के आधार पर आए प्रश्न पत्र पर परीक्षा के बाद छात्रों से चर्चा की नए पैटर्न के अनुसार इस बार कक्षा नौ के विद्यार्थियों को 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना था। इसके उत्तर भी छात्रों ने बुकलेट नहीं ओएमआर शीट पर दिए। पहली बार नए पैटर्न पर परीक्षा देने पर छात्रों में उत्साह दिखा। पहली बार इस तरह प्रश्न को हल करने में कुछ विद्यार्थियों को समस्या भी आई लेकिन, कक्ष निरीक्षकों द्वारा सभी विद्यार्थियों को उक्त संबंध में सही प्रकार से समझकर उसका निस्तारण किया गया। 

chat bot
आपका साथी