UP Board Examination News : कोरोना संक्रमण ने दिया यूपी बोर्ड के छात्रों को बेहतर तैयारी का मौका

UP Board Examination News यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फिलाहल 15 मई तक टाल दी गई हैं। ऐसे में जिले में कुल 96 हजार छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने का एक और मौका मिल गया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं में खुशी है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:55 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:55 AM (IST)
UP Board Examination News : कोरोना संक्रमण ने दिया यूपी बोर्ड के छात्रों को बेहतर तैयारी का मौका
बरेली जिले में हाईस्कूल में 51628, जबकि इंटरमीडिएट 44677 छात्र हैं पंजीकृत।

बरेली, जेएनएन।UP Board Examination News : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फिलाहल 15 मई तक टाल दी गई हैं। ऐसे में जिले में कुल 96 हजार छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने का एक और मौका मिल गया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लिए गए इस फैसले के बाद छात्र छात्राओं में खुशी है। वहीं कुछ छात्र ऐसे हैं जो कह रहे हैं परीक्षाएं अभी होती तो ज्यादा ठीक रहता। वहीं शिक्षकों ने कहाकि सरकार ने छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय एकदम ठीक है।

जिले में हाईस्कूल के 51628 और इंटरमीडिएट के 44677 छात्र पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहले 24 अप्रैल से शुरू होनी थीं। लेकिन करीब चार दिन पहले ही पंचायत चुनाव के चलते परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा कर 8 मई से कर दी गई थी। इसके हिसाब से हाईस्कूल की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई तक संपन्न होनी थी। छात्रों ने इसी अनुसार प्लानिंग कर तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन चार दिन बाद एक बार फिर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की बात कही गई है। फिलहाल 15 मई तक के लिए परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। अगली तारीख के लिए आगे निर्णय लिया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद छात्र छात्राओं में खुशी देखी गई। छात्रों ने कहाकि कोरोना के चलते बीच बीच में पढ़ाई में काफी परेशानियां आईं, लेकिन अब कुछ दिन और मिल गए हैं, इसमें जमकर पढ़ाई करेंगे।

विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित

डिप्टी सीएम के आदेश के बाद एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने भी हाल में चल रहीं कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसमें बीटेक, एमएससी और एमसीए के ऑड सेमेस्टर शामिल हैं। इसके अलावा अन्य सभी परीक्षाओं व प्रायोगिक परीक्षाओं को 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा पाठ्यक्रम संबंधित शिक्षण कार्य ऑनलाइन संचालित कराने के लिए कहा है। साफ कहाकि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी