UP Board Exam News : यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकेंगे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, डीआइओएस ने बेसिक श्क्षिा विभाग से मांगे एक हजार शिक्षक

UP Board Exam News यूपी बोर्ड परीक्षा आठ मई से शुरू हो रहीं हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।परीक्षा को नकल विहीन और कोविड मानकों के अनुरूप कराने के लिए इस बार अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की मदद ली जाएगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:12 PM (IST)
UP Board Exam News : यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकेंगे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, डीआइओएस ने बेसिक श्क्षिा विभाग से मांगे एक हजार शिक्षक
जिले के 135 परीक्षा केंद्रों पर पांच हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

बरेली, जेएनएन। UP Board Exam News : यूपी बोर्ड परीक्षा आठ मई से शुरू हो रहीं हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और कोविड मानकों के अनुरूप कराने के लिए इस बार अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की मदद ली जाएगी। जिले के 135 परीक्षा केंद्रों पर पांच हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग से करीब एक हजार शिक्षकों को मांगा गया है। डीआइओएस ने बीएसए को पत्र भेजकर शिक्षकों की सूची नाम नंबर समेत उपलब्ध कराने को कहा है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी हर बार ही लगाई जाती है। अगर डीआइओएस की ओर से शिक्षकों की मांग की जाएगी तो उन्हें शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंंगेे। फिलहाल अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है। 

chat bot
आपका साथी