UP Board : बरेली मंडल के 14 विद्यालय डिबार घोषित, जानिए कौन से कॉलेज नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र

UP Board कोरोना काल के बाद यूपी बोर्ड की हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके लिए यूपी बोर्ड ने हाइस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए डिबार स्कूलों की सूची तय कर दी हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:54 AM (IST)
UP Board : बरेली मंडल के 14 विद्यालय डिबार घोषित,  जानिए कौन से कॉलेज नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र
UP Board : बरेली मंडल के 14 विद्यालय डिबार घोषित, नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र

बरेली, जेएनएन। UP Board : कोरोना काल के बाद यूपी बोर्ड की हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके लिए यूपी बोर्ड ने हाइस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए डिबार स्कूलों की सूची तय कर दी हैं। प्रदेश के कुल 342 स्कूलों को डिबार किया गया है। 

डिबार की सूची में शामिल बरेली मंडल के 14 स्कूल  

बरेली मंडल के कुल 14 स्कूल शामिल हैं। जिसमे बरेली के तीन, बदायूं के तीन, शाहजहांपुर के दो और पीलीभीत के छह स्कूल शामिल हैं। अब नई केंद्र निर्धारण नीति के अनुसार बोर्ड को पहली सूची जल्द जारी कर दी जाएगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए विद्यालय को केंद्र बनाना है।

बरेली मंडल के यह स्कूल नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र

देवचरा का सर्वोदय इंटर कॉलेज खेड़ा, जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज हिमकर नवाबगंज, किसान इंटर कॉलेज फरीदपुर बरेली, जीवी गर्ल्स इंटर कॉलेज ककराला बदायूं, रामश्री देवी मेमोरियल भानुप्रताप सिंह चौहान इंटर कॉलेज परसिया बदायूं, सालिकराम आदर्श इंटर कॉलेज अब्दुल्लागंज बदायूं, नौरंग सिंह इंटर कालेज पहरुआ खुर्द मिर्जापुर शाहजहांपुर, रामपाल सिंह स्मारक इंटर कालेज नई बस्ती भौती मिर्जापुर शाहजहांपुर, केके इंटर कॉलेज पचदेवरा निगोही शाहजहांपुर, सेवाराम नत्थूलाल इंटर कालेज जोगराजपुर पीलीभीत, डॉ राम मनोहर लोहिया कन्या इंटर कॉलेज ललौरीखेड़ा पीलीभीत, आरपीएमपी इंटर कॉलेज बमरौली पीलीभीत, जनकल्याण केजीसी इंटर कॉलेज अमखेड़ा पीलीभीत, एसडीबीआर इंटर कॉलेज कल्याणपुर पीलीभीत शामिल हैं।

नवंबर-दिसंंबर में तैयार होनी थी निर्धारित केद्रों की सूची  

इसके लिए केंद्र निर्धारण किये जाने थे। इसके लिए नवंबर और दिसंबर में सूची बननी थी, जो नहीं बन सकी। अब डिबार केंद्र तय हो जाने के बाद परीक्षा केंद्र बनाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।  

फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होंंगे इंटरमीडिएट के प्रेेक्टिकल

वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि बरेली मंडल के सभी विद्यालय तीन फरवरी से इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा कराएंगे।

प्रयोगात्मक परीक्षा में 50 फीसद अंक आंतरिक परीक्षक जबकि 50 फीसद अंक बाह्य परीक्षक द्वारा दिये जायेंगे। निर्देश में साफ उल्लेख है कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व वर्षों की तरह ही विद्यालय निजी प्रयासों और स्वघोषित तिथियों के अनुसार ही कराएंगे।

chat bot
आपका साथी