UP Assembly Elections 2022 : बदायूं मे आरएएफ ने डाला डेरा, राजनीतिक और सांप्रदायिक गतिविधियों पर रखेगी नजर, जुटाएगी जानकारी

Rapid Action Force Camped in Badaun बदायूं में विधानसभा चुनाव समेत राजनैतिक व सांप्रदायिक परिस्थितियों पर नजर बनाए रखने को जिले में सात दिन के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने डेरा डाल लिया है। जाे 27 नवंबर तक जिले में रहकर पूर्व में घटित घटनाओं की जानकारी करेगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 09:57 AM (IST)
UP Assembly Elections 2022 :  बदायूं मे आरएएफ ने डाला डेरा, राजनीतिक और सांप्रदायिक गतिविधियों पर रखेगी नजर, जुटाएगी जानकारी
UP Assembly Elections 2022 : बदायूं मे आरएएफ ने डाला डेरा, राजनीतिक और सांप्रदायिक गतिविधियों पर रखेगी नजर, जुटाएगी जानकारी

बरेली, जेएनएन। Rapid Action Force Camped in Badaun : बदायूं में विधानसभा चुनाव समेत राजनैतिक व सांप्रदायिक परिस्थितियों पर नजर बनाए रखने को जिले में सात दिन के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने डेरा डाल लिया है। रविवार शाम को पहुंची आरएएफ की टीम के कमाडेंट व अन्य कर्मचारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह से मुलाकात की।

27 नवंबर तक करेगी पूर्व घटित घटनाओं की जानकारी

आरएएफ 27 नवंबर तक जिले में रहकर पूर्व में घटित घटनाओं की जानकारी करेगी। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेंगे और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगें। जिससे कि जिले में कोई सांप्रदायिक घटना घटित होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। आरएएफ दंगा नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाला सख्त सुरक्षा बल माना जाता है। देश में किसी संवेदनशील स्थिति में, त्योहारों पर संवेदनशील शहरों में इनकी तैनाती के लिए पुलिस अधिकारियों की विशेष डिमांड रहती है।

डिमांड पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया आरएएफ 

रैपिड एक्शन फोर्स जिले की डिमांड पर सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं। लेकिन वह जिला प्रशासन की गाइड लाइन एवं कार्ययोजना के अलावा अपनी तैयारीयां भी पूर्ण रखते हैं। इसके चलते ही आरएएफ की टीम जिले में आई है। वह यहां का आर्थिक, सामाजिक, आपराधिक, भौगौलिक, व्यापारिक डाटा खुद तैयार करेंगे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह जिले परिचय अभ्यास कर रहे हैं। इस दौरन आबादी से लेकर जिले के गुंडे, माफियाओं से लेकर धार्मिक अपराधियों एवं राजनेताओं तक की सूचना वह एकत्र करेंगे।

chat bot
आपका साथी