वन्यजीव अंग तस्करों पर छापेमारी से हिला बरेली, केंद्रीय मंत्री बोले- प्रकाश जावड़ेकर से पूछेंगे ये सवाल

42 पेंट ब्रश पर नेवले के बाल है या नहीं। इसके समानांतर वाइल्ड लाइफ एंटी पोचिंग के छापामारी पर ही सवाल उठ खड़ा हुआ है। अब बरेली के सीबीगंज में हुआ घटनाक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तक पहुंच रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:47 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:53 PM (IST)
वन्यजीव अंग तस्करों पर छापेमारी से हिला बरेली, केंद्रीय मंत्री बोले- प्रकाश जावड़ेकर से पूछेंगे ये सवाल
केंद्रीय मंत्री बोले- प्रकाश जावडे से पूछेंगे ये सवाल पर केंद्रीय मंत्री का फाइल फोटो

बरेली, जेएनएन। 42 पेंट ब्रश पर नेवले के बाल है या नहीं। इसके समानांतर वाइल्ड लाइफ एंटी पोचिंगके छापामारी पर ही सवाल उठ खड़ा हुआ है। अब बरेली के सीबीगंज में हुआ घटनाक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तक पहुंच रहा है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने गुरुवार को प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करने के लिए कह रहे हैं। वहीं वाइल्ड लाइफ एंटी पोचिंगडिवीजन के दीपक कुमार भी प्रकाश जावड़ेकर से बरेली के वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत करेंगे।

मुझे पूछना है कि क्या एनजीओ काे छापामारी का अधिकार दिया गया है। पुलिस या वन विभाग छापामारी कर सकते हैं। यह सही भी है, लेकिन किसी एनजीओ का दिल्ली से बरेली पहुंचकर छापामारी करना ही संदेह के लिए पर्याप्त है। इस मामले की पूरी तहकीकात होने पर असलियत सामने आएगी। मैं कल पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री से मुलाकात करुंगा।- संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री, श्रम एवं रोजगार

प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करके मुझ़े बताना है कि बरेली के वन विभाग के अधिकारियों की कारस्तानी उनके सामने रखेंगे। यह कोई पहली कार्रवाई नहीं थी। उन्हें प्रतिबंधित बालों की पहचान है। वन विभाग के अधिकारियों के भेजे सैंपल पर भी संदेह हैं। पूरी कार्रवाई में आरोपी प क्ष का साथ वन विभाग के अधिकारियों ने दिया है।- दीपक कुमार, वाइल्ड लाइफ एंटी पोचिंग डिवीजन 

chat bot
आपका साथी