बरेली विधायक के वैक्सीनेशन में कैंप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, नौ दिन से चल रहा शिविर

Covid Vaccination Special Camp विधायक डॉ. अरुण कुमार के कार्यालय में नौ दिन से कोविड वैक्सीनेशन का कैंप जारी है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी कैंप पहुंचे और लोगों को जागरूक किया। यहां 18 से 45 वर्ष और 45 से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:50 PM (IST)
बरेली विधायक के वैक्सीनेशन में कैंप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, नौ दिन से चल रहा शिविर
शहर विधायक के नौ दिन से चल रहे कैंप में अब तक 296 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन।

बरेली, जेएनएन। Covid Vaccination Special Camp : शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार के कार्यालय में नौ दिन बाद भी कोविड वैक्सीनेशन का कैंप जारी रहा। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचे और लोगों को जागरूक किया। यहां 18 से 45 वर्ष और 45 से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि सबको मिलकर कोरोना को हराना है। बाजार खुले हैं, लेकिन भीड़भाड़ से बचना है। अब तक यहां 296 लोगों ने टीकाकरण करवाया। टीकाकरण कैंप में स्वास्थ अधिकारी डॉ. विजेंद्र व उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण किया। रविवार का अवकाश होने के कारण सोमवार सुबह 10 बजे टीकाकरण दोबारा शुरू किया जाएगा।

आइएमके 14 से 20 जून तक कोविड गाइडलाइन के साथ मनाएगा रक्तदान सप्ताह : आइएमए ब्लड बैंक, बरेली की शनिवार को हुई कार्यसमिति बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि 14 जून को होने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर वार्षिक स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह 20 जून तक आइएमए भवन प्रांगण में होगा। अध्यक्ष आइएमए बरेली डा. मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए इस बार एक दिन नहीं, बल्कि सप्ताह भर रक्तदान शिविर लगेगा। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन होगा। इसके तहत ब्लड बैंक की जगह आइएमए की दूसरे सैनिटाइज हाल में शिविर लगेगा। यहां शारीरिक दूरी, मास्क, हैंड सैनिटाइजेशन अनिवार्य होगा। बैठक में आइएमए ब्लड बैंक चेयरमैन डा. जीएस खंडूजा, आइएमए ब्लड बैंक निदेशक डा. अंजू उप्पल, सचिव आइएमए बरेली डा. अतुल कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आइएमए बरेली डा.गौरव गर्ग, मेडिकल ऑफिसर आइएमए ब्लड बैंक डा. पारुल प्रिया और डा. जेपी सेठी भी मौजूद थे।

प्राथमिक विद्यालय मटिया में ऑनलाइन समर कैंप का हुआ शुभारंभ : प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में शनिवार को आनलाइन समर कैंप बाल-वाटिका का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डा. अमित शर्मा ने बताया कि दस दिवसीय आनलाइन समर कैंप में बच्चों को विशेषज्ञों द्वारा योगा, संगीत, कुकिंग, नृत्य, गायन, क्राफ्ट, पेटिंग, व्यक्तित्व विकास एवं नैतिक मूल्यों के विषय में सिखाया जाएगा। इस मौके पर डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार, बीइओ राजीव श्रीवास्तव, शशांक शेखर आदि ने शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी