शाहजहांपुर में घर-घर खोजी जा रही दो साल की लापता बच्ची, एसओजी भी कर रही तलाश, जानिए पूरा मामला

Police Searched Missing Girl in Shahjahnpur घर के बाहर खेलते समय गायब हुई दो साल की बच्ची का छह दिन बाद भी सुराग नहीं लगा। जबकि पुलिस गांव में घर-घर जाकर जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 02:48 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 02:48 PM (IST)
शाहजहांपुर में घर-घर खोजी जा रही दो साल की लापता बच्ची, एसओजी भी कर रही तलाश, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर में घर-घर खोजी जा रही दो साल की लापता बच्ची, एसओजी भी कर रही तलाश, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर, जेएनएन। Police Searched Missing Girl in Shahjahnpur : घर के बाहर खेलते समय गायब हुई दो साल की बच्ची का छह दिन बाद भी सुराग नहीं लगा। जबकि पुलिस गांव में घर-घर जाकर जांच पड़ताल करने की बात कह रही है। एसपी ने बच्ची को बरामद करने के लिए तिलहर पुलिस की दो टीमों के अलावा एसओजी को भी लगाया है।

क्षेत्र के ग्वार गांव निवासी धीर सिंह की दो वर्षीय बेटी प्रज्ञा 29 नवंबर को घर के बाहर खेलते समय गायब हाे गई थी। सीओ अरविंद कुमार व तिलहर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में एसपी एस आनंद ने एसओजी को भी लगा दिया। छह दिन बात जाने के बाद एसओजी समेत तीनों टीमें हवा में तीर लगा रही है। ग्वार गांव में घर-घर जाकर पुलिस जांच पड़ताल कर रह चुकी है। आस-पास के गांवों में भी जाकर जांच पड़ताल की लेकिन नतीजा शून्य निकला।

तंत्र विद्या का शिकार होने की आशंका

धीर सिंह की किसी से रंजिश नहीं है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रज्ञा कहीं तंत्र विद्या का शिकार तो नहीं हो गई। हालांकि इस पहलू पर भी पुलिस की टीमें लोगों से जांच पड़ताल कर चुकी है।

गांव के हर व्यक्ति से पूछताछ कर ली गई है। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। टीमें रिश्तेदारी भी संपर्क कर रही है। जल्द बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा। एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी