शाहजहांपुर में 24 घंटे में बुखार से दो महिलाओं की मौत, थम नहीं रहा बुखार का कहर, जानिए हालात

Fever in Shahjahanpur बाडीगांव में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौबीस घंटे में यहां की दो महिलाओं की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को गांव में जाकर कैंप लगाया। चेकअप कर दवाएं वितरित कीं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:39 PM (IST)
शाहजहांपुर में 24 घंटे में बुखार से दो महिलाओं की मौत, थम नहीं रहा बुखार का कहर, जानिए हालात
शाहजहांपुर में 24 घंटे में बुखार से दो महिलाओं की मौत, थम नहीं रहा बुखार का कहर, जानिए हालात

बरेली, जेएनएन। Fever in Shahjahanpur: बाडीगांव में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौबीस घंटे में यहां की दो महिलाओं की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को गांव में जाकर कैंप लगाया। चेकअप कर दवाएं वितरित कीं। गांव निवासी रवि की पत्नी संध्या को दो दिन से बुखार आ रहा था। परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार होने के कारण संध्या को उनके मायके वाले रविवार को मायके हरदोई जिले के पिहानी ले गए। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही संध्या की मौत हो गई। जिसके बाद उनका शव गांव लाया गया।

गांव के ही खालिद की पत्नी मोमिना कई दिन से बुखार से पीड़ित थीं। सोमवार को उनकी भी मौत हो गई। खालिद के घर के अधिकांश सदस्य बुखार से पीड़ित हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी भावलखेड़ा राजीव भारती ने बताया गांव में दो बार पहले भी स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को डा. गौरव रस्तोगी के साथ लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार, अशोक कुमार की टीम ने स्वास्थ्य कैंप लगाया था। जिसमें 63 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जहानपुर में 58 लोगों की जांच की गई है।

chat bot
आपका साथी