दो कुंतल का अजगर बन बैठा वन विभाग का मेहमान, खाता है मुर्गा

टाइगर रिजर्व की बराही वनरेंज के गांव नौजल्हा में केले के बाग से पकड़ा गया अजगर पिंजरे में कैद कर दिया गया है।

By Edited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 10:42 PM (IST)
दो कुंतल का अजगर बन बैठा वन विभाग का मेहमान, खाता है मुर्गा
दो कुंतल का अजगर बन बैठा वन विभाग का मेहमान, खाता है मुर्गा
जेएरएन, बरेली : टाइगर रिजर्व की बराही वनरेंज के गांव नौजल्हा में केले के बाग से दो कुंतल का अजगर पकडा गया जिसे पिंजरा में रखा गया। अब उसे लग्गा भग्गा के जंगल में छोड़ने की रणनीति बनाई गई है। बराही वनरेंज के नौजल्हा गांव निवासी गौर मजूमदार शनिवार की सुबह घर के समीप पास के केले के खेत में पहुंचे। खेत में जाते ही केलों के पेड़ में लिपटे विशाल अजगर पर नजर पड़ गई, जिससे ग्रामीण ने गांव की ओर दौड़ लगा दी। खेत में अजगर होने की सूचना गांववालों को दी। ग्रामीणों ने नौजल्हा वन चौकी के वन कर्मचारियों को सूचना दी। वन कर्मचारी संजय कुमार और रवि ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया, जिसका वजन करीब दो कुंतल है। पकड़े गए अजगर को सुरक्षा के लिहाज से नौजल्हा वन चौकी पर पिंजरे में रखा गया, जिसे भोजन के रूप में मुर्गा दिया गया। वन कर्मचारियों के मुताबिक अजगर को सोमवार को लग्गा भग्गा जंगल में छोड़ा जाएगा।
chat bot
आपका साथी