बरेली के मीरगंज में संदिग्ध बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते महिला समेत दो की मौत

मीरगंज कस्बे में बीती रात संदिग्ध बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के चलते एक महिला समेत दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला राजेन्द्रनगर और पेत्रक गांंव समसपुर निवासी बबलू को बुखार और सांस लेने में परेशानी थी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:16 PM (IST)
बरेली के मीरगंज में संदिग्ध बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते महिला समेत दो की मौत
दोनोंं का परिजनों ने अन्तिम संस्कार कर दिया है।

बरेली, जेएनएन।मीरगंज कस्बे में बीती रात संदिग्ध बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के चलते एक महिला समेत दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला राजेन्द्रनगर और पेत्रक गांंव समसपुर निवासी बबलू को बुखार और सांस लेने में परेशानी थी। जिनकी गुरुवार की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गईं । वही कस्बे के मोहल्ला रतन पुरी निवासी एक विवाहिता की भी इस संदिग्ध बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई है। दोनोंं का परिजनों ने अन्तिम संस्कार कर दिया है।

मीरगंज में 40 की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मीरगंज। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को एंटीजन से जांच की गई। इनमेंं 31 कोरोना संक्रमित निकले। फ़तेहगंज पश्चमी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डाॅॅ.संचित शर्मा ने बताया कि सीएचसी पर आज हुई जांच में नौ को संक्रमित पाया गया।सभी को होंम आइसोलेशन में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी