पीलीभीत में शारदा नदी में दो सगे भाई डूबे, एक को लोगों ने बचाया

माता की बरसी के मौके पर शारदा से जल लेने गए दो सगे भाई नदी के तेज बहाव में बह गए। जिनमें एक युवक को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया गया लेकिन दूसरा युवक बह गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 01:06 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:48 PM (IST)
पीलीभीत में शारदा नदी में दो सगे भाई डूबे, एक को लोगों ने बचाया
पीलीभीत में शारदा नदी में दो सगे भाई डूबे, एक को लोगों ने बचाया

पीलीभीत, जेएनएन : माता की बरसी के मौके पर शारदा से जल लेने गए दो सगे भाई नदी के तेज बहाव  में बह गए। जिनमें एक युवक को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरा युवक नदी के तेज प्रवाह  में बहता चला गया। हादसे से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलने पर रमनगरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की रेस्क्यू टीम को बुला लिया है। एसएसबी के गोताखोर  युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। 

यह हादसा सोमवार सुबह करीब नौ बजे नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित गांव नौजल्हा नंबर एक के पास शारदा नदी में हुआ है। इसी गांव का निवासी सुशांत वैध (18) की माता संध्या वैध की आज बरसी है। जिस कारण वह  अपने पिता रमरेस वैध तथा भाई सूरज वैध, ममेरा भाई जयदेव मंडल, पड़ोसी हरी  के साथ शारदा नदी में जल  लेने गया था। यह लोग शारदा नदी के किनारे स्नान कर रहे थे। तभी अचानक सूरज वैध और सुशांत वैध शारदा  नदी किनारे नहाते समय पैर फिसलने से नदी में बहने लगे।  यह देख मौके पर मौजूद लोग बदहवास हो गए। युवकों के पिता तथा अन्य लोगों ने किसी तरह सूरज वैध को तो नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन  देखते देखते  सुशांत नदी के तेज प्रवाह में बहता हुआ पानी में डूब गया।

हादसे की सूचना परिजनों ने रमनगरा चौकी पुलिस को दी।जिसके बाद रमनगा चौकी प्रभारी संजय कुमारक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।  पुलिस ने एसएसबी की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलवाया। सुशांत की तलाश  में एसएसबी के गोताखोर जुटे हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। रमनगरा चौकी प्रभारी के मुताबिक एसएसबी की रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी है।  

chat bot
आपका साथी