बड़ा हादसा टला: बदायूं में सीआरपीएफ की बस से सिलेंडर भरा ट्रक टकराया, बाइक सवार को भी रौंदा

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में एमएफ हार्इवे पर जवानों की बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छह जवान घायल हो गए।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 08:10 PM (IST)
बड़ा हादसा टला: बदायूं में सीआरपीएफ की बस से सिलेंडर भरा ट्रक टकराया, बाइक सवार को भी रौंदा
बड़ा हादसा टला: बदायूं में सीआरपीएफ की बस से सिलेंडर भरा ट्रक टकराया, बाइक सवार को भी रौंदा

जेएनएन, बदायूं: मुरादाबाद-फर्रुखाबाद (एमएफ) हाईवे पर फैजगंज बेहटा क्षेत्र में गांव सराय महौरी के पास गैस सिलेंडरों से भरे बेकाबू ट्रक ने पीछे से सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में सवार छह जवान घायल हो गए। इनमें तीन को ज्यादा चोट आई। इससे पहले ड्राइवर ने एक बाइक सवार को भी रौंद डाला। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। 

हादसा बुधवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे हुआ। सीआरपीएफ लखनऊ की डेल्टा वाहिनी के जवान सम्भल में चुनाव कराकर प्रतापगढ़ डिपो की बस से फर्रुखाबाद जा रहे थे। जैसे ही बस सराय महौरी गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने पहले एक बाइक सवार को रौंदा। इसके बाद बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीछे बैठे जवान एक-दूसरे पर गिरने लगे। इस हादसे में जवान नंदकिशोर, सतेंद्र चौहान व सत्यवीर सिंह को ज्यादा चोट लगी। जबकि बाकी के तीन अन्य साधारण रूप से घायल हुए हैं। जवानों ने बस से उतरकर वहां से भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर लतीफ निवासी गांव सीसोना थाना कैलादेवी, सम्भल को पकड़ लिया। 

टल गया बड़ा हादसा 

जिस ट्रक से हादसा हुआ, उसमें एलपीजी सिलेंडर भरे हुए थे। अगर इनमें एक भी सिलेंडर फट जाता या किसी तरह उसमें आग लगती तो बड़ा हादसा हो जाता। जवानों की जान तो खतरे में पड़ ही जाती। 

बाइक सवार भी गंभीर घायल 

जवानों की बस से पहले ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार प्रताप (26) निवासी अंबेपुरम कॉलोनी कोतवाली चंदौसी, सम्भल भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उसका भी इलाज चल रहा है। 

chat bot
आपका साथी