बरेली में आइसीसीसी प्रोजेक्ट का ट्रायल आज

बरेली जेएनएन स्मार्ट सिटी परियोजना के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:06 PM (IST)
बरेली में आइसीसीसी प्रोजेक्ट का ट्रायल आज
बरेली में आइसीसीसी प्रोजेक्ट का ट्रायल आज

बरेली, जेएनएन : स्मार्ट सिटी परियोजना के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) का शुक्रवार को ट्रायल होगा। इसके लिए नगर निगम की नई बिल्डिग में सेटअप तैयार किया गया है। शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे कंट्रोल रूम में बैठकर अधिकारी शहर की गतिविधियों को देखेंगे। लाइव ट्रायल में लखनऊ, दिल्ली के अधिकारी भी शामिल होंगे।

बीते दिनों शहर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट सिटी परियोजना के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आइसीसीसी को जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। उसके बाद से ही शासन स्तर पर इसकी मानीटरिग हो रही है। नगर निगम की नई बिल्डिग के सबसे ऊपरी मंजिल में आइसीसी सेंटर बनाया गया है। वहां डेटा सेंटर, डिस्प्ले बोर्ड समेत पूरा सेटअप तैयार किया गया है। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर करीब नौ सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कई जगह कैमरे लग गए हैं। इन कैमरों से पूरी शहर की गतिविधियों की निगरानी कंट्रोल रूम में बैठकर की जा सकेगी। इससे आपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने 167 करोड़ रुपये से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट का ट्रायल शुक्रवार को करने की तैयारी की है। गुरुवार को भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक आनंद ने सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने हनीवेल कंपनी के अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिस्टम का ट्रायल किया जाएगा। सितंबर तक आइसीसी सेंटर पूरी क्षमता से चलेगा।

chat bot
आपका साथी