जल्द और आरामदायक होगा आला हजरत एक्सप्रेस का सफर

आला हजरत एक्सप्रेस का सफर जल्द और आरामदायक होगा। बरेली से गुजरात के भुज स्टेशन तक जाने वाली इस लंबी दूरी की ट्रेन के रंगरूप में कुछ बदलाव करते हुए नए फीचर जोड़े जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:01 AM (IST)
जल्द और आरामदायक होगा आला हजरत एक्सप्रेस का सफर
जल्द और आरामदायक होगा आला हजरत एक्सप्रेस का सफर

बरेली, जेएनएन : आला हजरत एक्सप्रेस का सफर जल्द और आरामदायक होगा। बरेली से गुजरात के भुज स्टेशन तक जाने वाली इस लंबी दूरी की ट्रेन के रंगरूप में कुछ बदलाव करते हुए नए फीचर जोड़े जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी हरिद्वार के कैरिज एंड वैगन (सीएंडडब्ल्यू) विभाग को दी गई है। 23 कोचों का एक रेक जरूरी बदलाव के लिए रवाना भी किया जा चुका है। यह रैक बनकर आने के बाद दूसरी रेक भेजी जाएगी। ट्रेन में दिखने वाले नीले, लाल रंग के कोच को आइसीएफ कोच कहा जाता है। इन कोच की स्पीड 70 से 140 किमी प्रति घंटा तक होती है। यह मेल एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों में लगाए जाते हैं। कोचों में दिखेंगे ये बदलाव

- शौचालयों को किया जाएगा आधुनिक, कम होगी पानी की खपत।

- उत्कृष्ट कोच में एलईडी ट्यूबलाइट्स की रोशनी होगी। डोरवे और गैंगवे में भी एलईडी लाइट्स की व्यवस्था है। टॉयलेट में डस्टबिन भी लगाए जा रहे हैं।

- बर्थ के बीच की फिक्स टेबल पर पेय पदार्थों के लिए लगाए जा रहे होल्डर।

- कोच को नए रंगों से रंगने के बाद कोच के अंदर विनायल रैपिग की जाएगी। वर्जन :

आला हजरत के कोचों को उत्कृष्ट कोच में बदला जा रहा है। 23 आइसीएफ कोचों की एक रेक को हरिद्वार सीएंडडब्ल्यू भेजा गया है। जिनके परिवर्तन होकर आने के बाद ही दूसरे रेक को भेजा जाएगा। - आनंद कुमार साह, सीडीओ जंक्शन

chat bot
आपका साथी