फैसिलाइटेशन काउंसिल के जरिए व्यापारी निकाल सकते फंसी रकम, जानिए क्या है फैसिलाइटेशन और कैसे निकलेगी रकम

Indian Industries Association Bareilly Chapter Meeting इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बरेली चैप्टर की मासिक बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई। इसमें पिछले माह में किए गए कार्यों के बारे में व्यापारियों फैसिलाइटेशन काउंसिल को जानकारी दी गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:45 PM (IST)
फैसिलाइटेशन काउंसिल के जरिए व्यापारी निकाल सकते फंसी रकम, जानिए क्या है फैसिलाइटेशन और कैसे निकलेगी रकम
फैसिलाइटेशन काउंसिल के जरिए व्यापारी निकाल सकते फंसी रकम

बरेली, जेएनएन। Indian Industries Association Bareilly Chapter Meeting : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बरेली चैप्टर की मासिक बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई। इसमें पिछले माह में किए गए कार्यों के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर व्यापारी एसके सिंह ने व्यापारियों को फैसिलाइटेशन काउंसिल के जरिए फंसी हुई रकम को आसानी से निकालने का तरीका बताया।

उन्होंने बताया कि सरकारी और गैर सरकारी विभाग द्वारा अगर तीन सालों के भीतर की रकम को नहीं चुकाया गया है तो फैसिलाइटेशन कांउसिल का सहारा लेकर उसकी भी पूर्ति की जा सकती है। इस दौरान एक-एक कर व्यापारियों ने अपने अनुभव और व्यापार में आ रही दिक्कतों के समाधान को पाने के लिए अपनी बात रखी। जिसे अनुभवी व्यापारियों ने गहनता से विचार कर उनकी परेशानियों को हल करने का प्रयास किया। इस मौके पर चेयरमैन नीरज गोयल, सचिव तनुज भसीन, दिनेश गोयल, कोषाध्यक्ष मयूर धीरवानी, सुरेश सुंदरानी, पीयूष अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, सतीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कई बार माल फुटकर विक्रेता या सरकारी विभागों में फंस जाता है। ऐसे में उनसे रकम पाना कई कारणों से मुश्किल हो जाता है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि व्यापारी अपना फैसिलाइटेशन पर पंजीकरण कराएं। राजेश गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष

व्यापारियों के लिए आइआइए मार्ट की शुरुआत की गई है। जहां हर वर्ग का व्यापारी अपने किसी भी उत्पाद का प्रचार-प्रसार और बिक्री आसानी से कर सकता है। इससे ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जुड़ना चाहिए। विवेक शर्मा, व्यापारी

कई बार फुटकर व्यापारियों से किसी भी उत्पाद का सौदा ठीक से नहीं हो पाता। लेकिन, बैठक में आइआइए मार्ट की जानकारी हुई जिससे अब भविष्य में इसका लाभ मिल सकेगा। रामराज सरोज, व्यापारी

व्यापारियों को ट्रेड्स पर अपना पंजीकरण कराना चाहिए। जहां अपने उत्पाद को बेचने के दौरान मुनाफे के साथ ही सुरक्षित रुप से बिक्री करने का विश्वास होता है। शरद अग्रवाल, व्यापारी

chat bot
आपका साथी