बरेली में आतिशबाजी की अस्थाई दुकानों के लिए व्यापारी कर रहे आवेदन, जानिए अब तक कितने आए आवेदन

Bareilly Fireworks Market शहर में दिवाली से तीन दिन पहले लगाई जाने वाली आतिशबाजी की अस्थायी दुकानों के लिए आवेदन और उनके सत्यापन कराने की प्रक्रिया भी प्रशासन ने शुरू की है। अब तक साठ से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:54 PM (IST)
बरेली में आतिशबाजी की अस्थाई दुकानों के लिए व्यापारी कर रहे आवेदन, जानिए अब तक कितने आए आवेदन
बरेली में आतिशबाजी की अस्थाई दुकानों के लिए व्यापारी कर रहे आवेदन, जानिए अब तक कितने आए आवेदन

बरेली, जेएनएन। Bareilly Fireworks Market : शहर में दिवाली से तीन दिन पहले लगाई जाने वाली आतिशबाजी की अस्थायी दुकानों के लिए आवेदन और उनके सत्यापन कराने की प्रक्रिया भी प्रशासन ने शुरू की है। अब तक साठ से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

इस बार दिवाली चार नवंबर को मनाई जानी है। इससे तीन दिन पहले शहर में पटाखों का अस्थायी बाजार लगता है। प्रशासन से इस बाजार को लगाने की अनुमति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर में करीब 11 स्थानों पर यह अस्थायी बाजार लगाया जाना है। सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम थाना वार आवेदनों की जांच कराकर अनापत्ति लेने के बाद ही लाइसेंस जारी किए जाने की संस्तुति करेंगे।

सुभाषनगर में रेलवे लाइन के किनारे लगने वाले पटाखा बाजार पर नगर आयुक्त की आपत्ति लग चुकी है। इस कारण वहां इस बार बाजार लगना संभव नहीं लग रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि सिर्फ उनके पास अब तक तीस से अधिक आवेदन आ चुके हैं। उन आवेदनों की जांच पुलिस व सीएफओ से कराई जा रही है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही आतिशबाजी की दुकानें लगाने के लिए अनुमति दी जाएगी।

यहां लगाई जाती हैं अस्थायी दुकानें 

मनोहर भूषण इंटर कालेज का मैदान, राजकीय इंटर कालेज का मैदान, डीएवी उमावि का मैदान, रामलीला मैदान माडल टाउन, तुलसी नगर का मैदान, चौधरी तालाब स्थित रामलीला मैदान, बीआइ बाजार, सदर बाजार में चर्च के पास, रामलीला मैदान हार्टमैन कालेज, सीबीगंज थाने के पास लोहिया विहार पार्क।

chat bot
आपका साथी