Tokyo Olympic 2020 : सेमी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सिमरनजीत के पिता के बोले- आज बहुत खुश हूं...

Tokyo Olympic 2020 टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में पुरुष हाकी में टीम इंडिया ने ब्रिटेन को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो यहां हाकी प्रेमियों में उत्साह दिखाया। हाकी प्रेमियों को लगता है

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:50 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:50 AM (IST)
Tokyo Olympic 2020 : सेमी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सिमरनजीत के पिता के बोले- आज बहुत खुश हूं...
Tokyo Olympic 2020 : सेमी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बरेली, जेएनएन। Tokyo Olympic 2020 : टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में पुरुष हाकी में टीम इंडिया ने ब्रिटेन को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो यहां हाकी प्रेमियों में उत्साह दिखाया। हाकी प्रेमियों को लगता है कि क्वार्टर फाइनल जीतकर टीम के सेमीफाइनल में पहुंच जाने से पदक जीतने की संभावनाएं और बढ़ गई हैं।

रविवार को टोक्यो ओलंपिक में हुए भारत और ब्रिटेन के बीच हाकी मैच का यहां खेल प्रेमियों ने टीवी पर आनंद लिया। पूरे मैच के दौरान जब भी टीम इंडिया ने गोल किया तो टीवी देखने वालों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी प्रकट की। मझोला के मझारा फार्म पर टीम इंडिया में खेल रही सिमरनजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह ने अपने जरूरी कार्य दिन में ही निपटा लिए।

मैच देखने के लिए वह सायं साढ़े पांच बजे परिवार के साथ टीवी आन करके बैठ गए। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंच जाने से बेहद खुश हूं। आज के मैच में सिमरनजीत ने भले ही कोई गोल नहीं दिया लेकिन स्थानीय युवा टीवी स्क्रीन पर उसके खेल प्रदर्शन पर खासी रुचि लेते रहे।

टोक्यो ओलंपिक में हमारी भारतीय हाकी टीम का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने का सफर तय कर चुकी है। आगे भी बेहतर प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है।-गिरिजेश पाठक, वरिष्ठ खिलाड़ी

भारतीय हाकी टीम मजबूत है। अभी तक जितने भी मैच हुए, उनमें प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आगे और भी टीम से उम्मीदें हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि ओलंपिक में पुरुष हाकी में पदक जीतेंगे।-डा. नरेंद्र कुमार बत्रा, वरिष्ठ प्राध्यापक, राजकीय महिला महाविद्यालय

chat bot
आपका साथी