Tokyo Olympic Awareness Relay : बरेली से 51 जिलों के लिए रवाना हुई टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले, राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी

Tokyo Olympic Awareness Relay जागरूकता रिले का शुभारंभ राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनंदेश्वर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 02:23 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 02:44 PM (IST)
Tokyo Olympic Awareness Relay : बरेली से 51 जिलों के लिए रवाना हुई टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले, राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी
Tokyo Olympic Awareness Relay : बरेली से 51 जिलों के लिए रवाना हुई टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले

बरेली, जेएनएन। Tokyo Olympic Awareness Relay 2020 : टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे भारतीय दल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को खेल जगत फाउंडेशन की ओर से उ.प्र ओलंपिक संघ, उ.प्र स्पेशल ओलंपिक संघ, उ.प्र पैरा ओलंपिक संघ, भारतीय खो खो संघ, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग उ.प्र, खेल जगत आदि के समर्थन प्रदेश में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम से टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले का शुभारंभ हुआ।

जागरूकता रिले का शुभारंभ राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनंदेश्वर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि बरेली से शुरू होकर रिले 51 जिलों से होते हुए 3625 किलो मीटर की यूपी टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुई। इस 6 सदस्यीय दल में दीपक, शरद, लखन सिंह, अभिषेक सिंह शामिल रहे।

इन जिलों से गुजरेगी रिले

क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि रिले बरेली से शुरू होकर रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कालपी, औरया, जालौन, झाँसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, आज़मगढ़, मुऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बहराईच, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, होते हुए चार अगस्त को लखनऊ पहुंचकर समाप्त होगी I 

chat bot
आपका साथी