ससुर से हलाला पर मां बनी युवती की नहीं लिखी रिपोर्ट

ससुर के साथ हलाला के बाद मां बनी मुरादाबाद की युवती का मुकदमा अभी तक नहीं दर्ज नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 02:40 AM (IST)
ससुर से हलाला पर मां बनी युवती की नहीं लिखी रिपोर्ट
ससुर से हलाला पर मां बनी युवती की नहीं लिखी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, बरेली : ससुर के साथ हलाला के बाद मां बनी मुरादाबाद की युवती का मुकदमा अभी तक नहीं दर्ज नहीं हुआ है। बुधवार को पीड़िता एडीजी कार्यालय पहुंची। गुहार लगाई कि ससुर और शौहर दोनों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के मुताबिक, एडीजी से बात हुई है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया है।

मुरादाबाद में रहने वाली एक युवती की शादी सम्भल में हुई थी। युवती का आरोप है कि शौहर ने शादी के चंद दिनों बाद ही तलाक दे दिया। बाद में दोबारा शादी के लिए हलाला की बात सामने आई। उसने अपने पिता के साथ ही हलाला कराना चाहा। बकौल युवती, मैंने इसका विरोध किया। बाद में निकाह पढ़ाने आए दो मौलानाओं ने कहा कि हलाला के बिना निकाह नहीं होगा। ऐसे में ससुर के साथ हलाला हुआ। जब मैं इद्दत यानी एक तय समय पूरा कर रही थी, तभी शौहर ने जबरन संबंध बनाए। इससे मैं गर्भवती हो गई। बाद में शौहर को शक होने लगा कि यह बच्चा किसका है, इसलिए उसने गर्भ गिराने का दबाव बनाया था। मेरे इन्कार पर शौहर ने घर में कैद कर लिया। पुलिस ने मुझे छुड़ाया। इसके बाद से उसने मुझे नहीं अपनाया। अब मेरा एक बेटा है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया था। बावजूद न सम्भल और न ही मुरादाबाद में मेरा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फरहत नकवी ने कहा कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करेगी तो महिलाओं को लेकर पुलिस कार्यालय पर धरना देने को विवश होंगे।

chat bot
आपका साथी