पीलीभीत में बाघ ने खेत में छलांग लगाकर दबोच ली युवक की गर्दन और जंगल में खींच ले गया

खेत पर गेहूं फसल की रखवाली कर रहे युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने उसकी गर्दन दबोच ली और काफी दूर तक खींच ले गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:27 PM (IST)
पीलीभीत में बाघ ने खेत में छलांग लगाकर दबोच ली युवक की गर्दन और जंगल में खींच ले गया
पीलीभीत में बाघ ने खेत में छलांग लगाकर दबोच ली युवक की गर्दन और जंगल में खींच ले गया

पीलीभीत, जेएनएन। खेत पर गेहूं फसल की रखवाली कर रहे युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने उसकी गर्दन दबोच ली और काफी दूर तक खींच ले गया। इस दौरान युवक चीखा-चिल्लाया तो दूसरे खेतों में काम कर रहे ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े तो बाघ जंगल की ओर भाग गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है।

थाना क्षेत्र के गांव माला कॉलोनी निवासी किसान कृष्णा राय सोमवार की शाम अपनी गेहूं फसल की रखवाली करने गया था। परिजनों के अनुसार खेतों पर अक्सर बंदरों के झुंड आकर फसल बर्बाद करने लगते हैं। ऐसे में सुबह और शाम के समय फसल की रखवाली करनी पड़ती है। किसान के खेत माला रेंज के जंगल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हैं। जंगल से अचानक बाघ निकलकर आया और उसने युवक पर हमला कर दिया। बाघ ने उसकी गर्दन दबोच ली और खीचकर ले जाने लगा। बाघ के चुंगल में फंसा युवक बचाव के लिए चीखने-चिल्लाने लगा। तब दूसरे खेतों पर काम करने वाले ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े। ऐसे में बाघ ने युवक को छोड़ दिया और जंगल की ओर वापस लौट गया। बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश ङ्क्षसह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पीटीआर की माला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामजी का कहना है कि अभी सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करके उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।

chat bot
आपका साथी