रैगिंग की घटना से बरेली कॉलेज ने लिया सबक, सीसीटीवी कैमरे न होने से कमेटी नहीं जुटा पाई थी पूरे साक्ष्य

विधि विभाग की कक्षाओं की निगरानी के लिए कालेज प्रशासन ने कक्षाओं को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया है। रैगिंग की घटना होने पर जिस कमेटी को जांच सौंपी गई थी। उसको साक्ष्य जुटाने में बड़ी दिक्कतें हुई थी। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने घटना से सबक लिया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 02:42 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 02:42 PM (IST)
रैगिंग की घटना से बरेली कॉलेज ने लिया सबक, सीसीटीवी कैमरे न होने से कमेटी नहीं जुटा पाई थी पूरे साक्ष्य
बरेली कॉलेज में हुई रैगिंग की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन सतर्क हो गया है।

 बरेली, जेएनएन। बरेली कॉलेज में हुई रैगिंग की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन सतर्क हो गया है। दरअसल बरेली कॉलेज में पिछले दिनों जब रैगिंग की घटना हुई थी तो जांच कर रही कमेटी को साक्ष्य जुटाने में बहुत दिक्कत हुई थी। ऐसे में जो रिपोर्ट बनाई गई थी। वह बयानों के आधार पर कमेटी ने बनाई थी। यही वजह थी कि जो रिपोर्ट कमेटी ने प्रधानाचार्य को सौंपी थी। कमेटी की उस रिपोर्ट पर पीड़ित छात्र ने सवाल उठाए थे। छात्र का कहना था कि जो रिपोर्ट बनाई गई है। वह सही नहीं है और इसमें आरोपी छात्रों को बचाने का प्रयास किया गया है। छात्र ने यह भी कहा था कि सिर्फ कुछ लोगों के बयानों के आधार पर रिपोर्ट बना दी गई। छात्र ने रिपोर्ट के खिलाफ राज्यपाल से भी शिकायत की थी। इसके साथ यूजीसी की एंटी रैगिंग सेल में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सेल ने कॉलेज प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में काफी हंगामा हुुआ था। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस को कमेटी की रिपोर्ट पर ही कार्रवाई करनी थी। ऐसे में छात्र ने कमेटी के रिपोर्ट को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया था। हालांकि अब जब कालेज ने इस घटना से सबक लेते हुए कॉलेज में कैमरे लगाने का फैसला किया है। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि अब इस तरह की घटनाओं पर कॉलेज में रोक लगेगी। 

chat bot
आपका साथी