रेजगारी के चलते पुलिस की पकड़ में आया चोर, पिछले दिनों मंदिर में की थी चोरी

जेब में खनखानाती सैकड़ों रुपये की रेजगारी ने शातिर चोर को हवालात पहुंचा दिया। शातिर ने दो दिन पहले ही शहीद गेट के पास पार्वती शिव मंदिर से दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी की थी। शनिवार रात पुलिस चेकिंग कर रही थी।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:30 PM (IST)
रेजगारी के चलते पुलिस की पकड़ में आया चोर, पिछले दिनों मंदिर में की थी चोरी
संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो जेब में सैकड़ों रुपये की रेजगारी देख शक हुआ।

 बरेली, जेएनएन।  जेब में खनखानाती सैकड़ों रुपये की रेजगारी ने शातिर चोर को हवालात पहुंचा दिया। शातिर ने दो दिन पहले ही शहीद गेट के पास पार्वती शिव मंदिर से दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी की थी। शनिवार रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो जेब में सैकड़ों रुपये की रेजगारी देख शक हुआ। पुलिस को जेब से चाकू भी मिल। पुलिस उसे थाने लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम इसाक खां निवासी कंजादासपुर आलोकनगर इज्ज्तनगर बताया। उसने कहा कि उसी ने दो दिन पहले शंकर पार्वती मंदिर में दानपात्र तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके जेब से पांच रुपये के 80 सिक्के, दो रुपये के 18 सिक्के और 10 रुपये के 11 नोट बरामद कर चोरी का खुलासा किया है। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा और कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित इस्लामियां मार्केट में हुई चोरी का भी खुलासा कर दिया। शुक्रवार रात इस्लामिया मार्केट स्थित एक बैग और जैकेट रिपेयरिंग की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चोरी कर लिया था। शनिवार देर रात चोर फिर दूसरा शटर काट रहे थे। उसी दौरान गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया तो उन्होंने चोरी की घटना कबूल की। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम विक्की निवासी नेकपुर और जीतू निवासी स्वाले नगर बताया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। हालांकि पुलिस के गश्त के बावजूद शहर में चोरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। 

chat bot
आपका साथी