Indian Railways : यात्रियों को होगी परेशानी, रेलवे ने एक दिसम्बर से निरस्त की कई ट्रेनें, यहां देखिए लिस्ट

Indian Railway Cancel Train News सर्दी की शुरुआत व कोहरा गिरने से जहां ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगने लगता है। वहीं दूसरी ओर पटरी चटकने की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए कई ट्रेनों को निरस्त किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:27 AM (IST)
Indian Railways : यात्रियों को होगी परेशानी, रेलवे ने एक दिसम्बर से निरस्त की कई ट्रेनें, यहां देखिए लिस्ट
Indian Railways : यात्रियों को होगी परेशानी, रेलवे ने एक दिसम्बर से निरस्त की कई ट्रेनें

बरेली, जेएनएन। Indian Railway Cancel Train News : सर्दी की शुरुआत व कोहरा गिरने में जहां ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगने लगता है। वहीं दूसरी ओर पटरी चटकने की घटनाएं भी बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए कई ट्रेनों को निरस्त किया है। निरस्त की गई ट्रेनों में पूर्व आरक्षण कराने वाले यात्रियों का रेलवे शत-प्रतिशत भुगतान रिफंड करेगा।

उत्तर रेलवे की ओर से जारी सूची

डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम स्पेशल

मेरठ सिटी-लखनऊ को जाने वाली राज्यरानी स्पेशल

बरौनी-अमृतसर हरिहर नाथ एक्सप्रेस

जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल

न्यू तिनसुकिया - अमृतसर स्पेशल

आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह स्पेशल

गोरखपुर-अमृतर स्पेशल 

इन सभी ट्र्रेनाें काे एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त किया है। ट्रेन निरस्त का पूर्व में टिकट बुक करा चुके यात्रियों को संदेश रेलवे की ओर से भेजा गया है। इन सभी ट्रेनों में गुरुवार से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक का आरक्षण भी बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी