बरेली के रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस समेत नौ इलाकों में आज सुबह से तीन घंटे नहीं आएगी बिजली

Bareilly Power Cut शहर के कई पाश इलाकों में सोमवार को करीब तीन घंटे तक बिजली कटौती की समस्या रहेगी। इससे बरेली शहर से संबंधित 132 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य होगा। इस उपकेंद्र से शहर के करीब दर्जन भर मुहल्लों के सब स्टेशन जुड़े हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:05 AM (IST)
बरेली के रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस समेत नौ इलाकों में आज सुबह से तीन घंटे नहीं आएगी बिजली
132 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते दर्जन भर सबस्टेशन रहेंगे प्रभावित

बरेली, जेएनएन। Bareilly Power Cut : शहर के कई पाश इलाकों में सोमवार को करीब तीन घंटे तक बिजली कटौती की समस्या रहेगी। इससे बरेली शहर से संबंधित 132 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य होगा। इस उपकेंद्र से शहर के करीब दर्जन भर मुहल्लों के सब स्टेशन जुड़े हैं। जिसमें रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस जैसे पाश इलाके भी शामिल हैं। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि सोमवार सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक 132 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य होगा।

इससे रामपुर बाग, सिविल लाइंस के तीनों सब स्टेशनों से जुड़े इलाके, रेलवे एमईएस सब स्टेशन, सदर कैंट, मिशन कंपाउंड, जगतपुर व डीडीपुरम की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। वहीं सुबह नौ से दस बजे तक 33 केवी दूरदर्शन, शाहदाना, कुतुबखाना व जिला न्यायालय से जुड़े इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। एक अनुमान के मुताबिक इन इलाकों से जुड़े करीब 10 लाख घरों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

अवर अभियंताओं ने 24 अक्टूबर तक स्थगित किया आंदोलन : जेई संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर जारी आंदोलन 24 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया है। जेई संगठन के स्थानीय अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस वजह से प्रदर्शन के तहत वर्क टू रूल 24 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है। अगर तय समय तक मांगों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर सहमति नहीं बनी तो दोबारा ध्यानाकर्षण कार्यक्रम शक्ति भवन लखनऊ पर किया जायेगा। बता दें कि अवर अभियंताओं के वर्क टू रूल की वजह से आफिस टाइम के बाद अधिकारी सरकारी नंबर बंद कर लेते थे, इससे बिजली कटौती या फाल्ट होने पर उपभोक्ताओं को शिकायत करने में परेशानी होती थी।

chat bot
आपका साथी