शाहजहांपुर में गंदगी फैलाने से मना करने पर हुआ बवाल, फल विक्रेता की पिटाई से नाराज सफाई कर्मियों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन

Shahjahanpur Crime शाहजहांपुर में गंदगी फैलाने से मना करने पर फल विक्रेता उसके भाई व बेटों ने सफाई कर्मचारियों की पिटाई कर दी। इससे नाराज साथी कर्मचारियों ने चौक कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर्मचारियों को शांत कराया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:39 AM (IST)
शाहजहांपुर में गंदगी फैलाने से मना करने पर हुआ बवाल, फल विक्रेता की पिटाई से नाराज सफाई कर्मियों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर में गंदगी फैलाने से मना करने पर हुआ बवाल, फल विक्रेता ने सफाई कर्मियों काे पीटा

बरेली, जेेएनएन। Shahjahanpur Crime : शाहजहांपुर में गंदगी फैलाने से मना करने पर फल विक्रेता, उसके भाई व बेटों ने सफाई कर्मचारियों की पिटाई कर दी। इससे नाराज साथी कर्मचारियों ने चौक कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर्मचारियों को शांत कराया।

चौक कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज मुहल्ला निवासी अनुसूचित जाति के रंजीत कुमार व रामाआसरे नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। गुरुवार सुबह दोनों कर्मचारी क्षेत्र के ही केरूगंज चौराहे पर सफाई कर रहे थे। आरोप है कि सफाई होने के बाद फल विक्रेता नसीम ने फिर सड़क पर गंदगी फैला दी। मना करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर नसीम, उसका भाई व दो बेटों ने मारपीट शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। कर्मचारियों के साथ मारपीट की जानकारी जब उतर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष विकास चंद्रा, प्रदीप कुमार को लगी तो वह तमाम कर्मचारियों के साथ चौक कोतवाली पहुंच गए। जहां आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। चौक कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने कर्मचारियों को शांत कराते हुए चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरपाल सिंह बालियान, प्रभारी निरीक्षक 

chat bot
आपका साथी