बरेली में हाईवे पर लगा जाम

बारिश के कारण हाईवे की स्थिति पहले से और ज्यादा खतरनाक हो गई है। वाहन धीमी गति से निकलते हैं। हुलासनगरा ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड पर गड्ढे होने के कारण जाम लग जाता है। रविवार दोपहर से हुई बारिश के बीच हाईवे पर एक बार फिर जाम लग गया। देर शाम तक वाहनों के पहिए थमे रहे। दोपहर में हुलासनगरा क्रासिंग पर जाम की स्थिति बन गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:20 AM (IST)
बरेली में हाईवे पर लगा जाम
बरेली में हाईवे पर लगा जाम

जागरण संवाददाता, बरेली : बारिश के कारण हाईवे की स्थिति पहले से और ज्यादा खतरनाक हो गई है। वाहन धीमी गति से निकलते हैं। हुलासनगरा ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड पर गड्ढे होने के कारण जाम लग जाता है। रविवार दोपहर से हुई बारिश के बीच हाईवे पर एक बार फिर जाम लग गया। देर शाम तक वाहनों के पहिए थमे रहे।

दोपहर में हुलासनगरा क्रासिंग पर जाम की स्थिति बन गई। मीरानपुर कटरा की तरफ हालत ज्यादा खराब थे। धीरे-धीरे जाम ने फतेहगंज पूर्वी की तरफ भी पाव पसार लिए, लेकिन शाम होते होते वाहनों की कतार कस्बे के ओवरब्रिज तक पहुंच गई। इस बीच बहगुल नदी पुल के पास ट्रक खराब हो जाने के कारण जाम नहीं खुल सका।

आखिर कब मिलेगी जाम से निजात

-हाईवे पर जाम मुसीबत का सबब बन गया है। आए दिन लगने वाले जाम से हर कोई परेशान है। हफ्ते में छह दिन मार्ग पर जाम का कब्जा रहता है। आखिर लोगों को कब जाम से मुक्ति मिलेगी, इस सवाल का जवाब जिम्मेदारों के पास नहीं है। फोरलेन का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

बुधवार को बंद रहेगी हुलासनगरा क्रासिंग

ट्रैक मरम्मत के चलते बरेली-सीतापुर हाईवे स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग बुधवार को 12 घटे बंद रहेगी। सुबह 9 से रात नौ बजे तक काम चलेगा। सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे ने शाहजहापुर व बरेली पुलिस-प्रशासन को इस बाबत सूचना दी है। क्रासिंग बंद होने पर वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ आशुतोष कुमार द्वारा जिला प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रण करने का अनुरोध किया है।

वैकल्पिक मागरें की व्यवस्था

बरेली से शाहजहापुर की तरफ जाने वाले वाहन भुता, बीसलपुर होते हुए शाहजहापुर को जा सकेंगे। वहीं, फरीदपुर नहर बुखारा रोड से होते हुए वाहन कटरा तिलहर को आ जा सकेंगे। जाम की स्थिति में वाहनों को थाना क्षेत्र के टिसुआ ग्राम से होते हुए शिवपुरी जैतीपुर होकर कटरा तिलहर को निकला जा सकता है। इसके अलावा हुलासनगरा क्रासिंग केपास से कसरक होते हुए मीरानपुर कटरा को वाहन जा सकेंगे। फतेहगंज पूर्वी से होते हुए जैतीपुर होकर कटरा, तिलहर व शाहजहापुर को भी वाहन निकल सकेंगे। हालांकि, वैकल्पिक मागरें की भी हालत खराब है।

chat bot
आपका साथी