शाहजहांपुर में युवतियों को फाेन कर परेशान करने वाले युवक ने पुलिस काे दी धमकी, बाेला- अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहाे, जानिए फिर क्या हुआ

शाहजहांपुर में कई दिन से युवतियों के नंबर पर काॅल करके उन्हें परेशान कर रहे युवक ने सोमवार सुबह डायल 112 पर मदद के लिए फोन किया। कंट्राेल रूम के निर्देश पर जब पुलिसकर्मियों ने कॉल की तो उसने उन लोगों से अभद्रता शुरू कर दी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:15 PM (IST)
शाहजहांपुर में युवतियों को फाेन कर परेशान करने वाले युवक ने पुलिस काे दी धमकी, बाेला- अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहाे, जानिए फिर क्या हुआ
शाहजहांपुर में युवतियों को फाेन कर परेशान करने वाले युवक ने पुलिस काे दी धमकी

बरेली, जेएनएन। शाहजहांपुर में कई दिन से युवतियों के नंबर पर काॅल करके उन्हें परेशान कर रहे युवक ने सोमवार सुबह डायल 112 पर मदद के लिए फोन किया। कंट्राेल रूम के निर्देश पर जब पुलिसकर्मियों ने कॉल की तो उसने उन लोगों से अभद्रता शुरू कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंधौली थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी एक युवक ने सुबह डायल 112 पर फोन करते हुए स्वयं को परेशानी में बताया और मदद के लिए गुहार लगाई। कंट्रोल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब युवक से दोबारा फोन किया तो उसने अभद्रता शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों को अंजाम भुगतने तक की धमकी दे डाली।

इसकी भी पुलिस के पास शिकायतें पहुंचना शुरू हो गई। इसके बाद सदर पुलिस ने सर्विलांस के जरिये दोपहर को उसे सदर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि यह युवक कई युवतियों के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें परेशान कर चुका है। उस पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी