राजकीय महाविद्यालय नवाबगंज पहुंचे कुलपति ने किया कॉलेज का निरीक्षण, बोले- सभी निर्माण कार्यों की कराई जाएगी जांच

नवाबगंज में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने दोपहर बाद स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा रोहिलखंड विश्विद्यालय को 13 राजकीय महाविद्यालय संघटक महाविद्यालय के रूप में प्रदान किए गए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 03:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:35 PM (IST)
राजकीय महाविद्यालय नवाबगंज पहुंचे कुलपति ने किया कॉलेज का निरीक्षण, बोले- सभी निर्माण कार्यों की कराई जाएगी जांच
राजकीय महाविद्यालय नवाबगंज पहुंचे कुलपति ने किया कॉलेज का निरीक्षण

बरेली, जेएनएन। MJPRU VC Inspection News : नवाबगंज में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने दोपहर बाद स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा रोहिलखंड विश्विद्यालय को 13 राजकीय महाविद्यालय संघटक महाविद्यालय के रूप में प्रदान किए गए है। जिसमें से ऐसे महाविद्यालय जिनमें निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उनमें इस सत्र से कक्षा संचालन का प्रयास किया जा रहा है। कुलपति ने नवाबगंज स्थित निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय ने पूरे निर्माण को देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान दिए। कुलपति ने गुणवत्ता की जांच के साथ मानकों का ध्यान रखते हुए निर्माण किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट किया कि कराए जा रहे सभी निर्माण की जांच कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कुलसचिव डा. राजीव कुमार, प्रो. संजय गर्ग, डा. अमित सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्या रानी मौजूद रहीं। 

chat bot
आपका साथी