Cyber Crime : बरेली में भांजी का होने वाला पति बन ठग ने साफ किया मामा का खाता, उड़ाई हजारों की नगदी

Cyber Crime in Bareilly बरेली में भांजी का पति बताकर ठग ने मामा का खाता साफ कर दिया। विवाह से पहले भांजी के पति का रुपयों की जरूरत के लिए फोन आया तो मामा ने मना भी नहीं किया। इसी के बाद ठग ने फोन पे का लिंक भेजा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 12:24 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 12:24 PM (IST)
Cyber Crime : बरेली में भांजी का होने वाला पति बन ठग ने साफ किया मामा का खाता, उड़ाई हजारों की नगदी
Cyber Crime : बरेली में भांजी का होने वाला पति बन ठग ने साफ किया मामा का खाता

बरेली, जेएनएन। Cyber Crime in Bareilly : बरेली में भांजी का पति बताकर ठग ने मामा का खाता साफ कर दिया। विवाह से पहले भांजी के पति का रुपयों की जरूरत के लिए फोन आया तो मामा ने मना भी नहीं किया। इसी के बाद ठग ने फोन पे का लिंक भेजा। ओटीपी पूछकर ठग ने मामे के खाते में मौजूद रकम उड़ा दी। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की। सुनवाई नहीं हुई। 20 दिन बाद गुरुवार को मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

शाही के बसावन गांव के रहने वाले दुर्योधन गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। दुर्योधन के मुताबिक, शाही स्थित यूको बैंक में उनका खाता है। दुकान का काम होने के चलते आनलाइन रुपयों का लेनदेन करते हैं। दो जुलाई को उनकी मौसेरी भांजी गुड़िया की शादी थी। 30 जून को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को उनकी भांजी का होने वाला पति बताया। रुपयों की जरूरत की बात कही।

नई रिश्तेदारी होने की चलते भांजी को बताए बगैर उन्होंने रुपये देने पर हामी भर दी। इसके बाद ठग ने उसके पास तीन लिंक भेजे। तीनों बार में ठग ने उनसे ओटीपी पूछ 15-15 हजार रुपये खाते से उड़ा दिया। रुपये कटते ही दुकानदार को ठगी का अहसास हुआ। उसने तुरंत उसी नंबर पर फोन किया लेकिन, ठग ने फाेन काटकर नंबर बंद कर लिया। पुलिस से शिकायत की तो उसे साइबर सेल जाने की बात कही गई। दोनों के फेर में फंसे दुकानदार की 20 दिन बात रिपोर्ट दर्ज हुई।

chat bot
आपका साथी