गाजियाबाद पुलिस के इनपुट पर शाहजहांपुर में खुला राज, मुरादाबाद के इंजीनियर से की शादी, विदेश में नौकरी की लालच में युवती ने कराया था मतांतरण

विदेश में बड़े पैकेज पर नौकरी दिलाने का लालच देकर महिला का शादी के एक सप्ताह बाद ही मतांतरण करा दिया गया। गाजियाबाद पुलिस की जांच में राजफाश होने पर यहां भी खलबली मच गई है। इसके बाद पुलिस ने महिला के स्वजन से पड़ताल शुरू कर दी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:32 PM (IST)
गाजियाबाद पुलिस के इनपुट पर शाहजहांपुर में खुला राज, मुरादाबाद के इंजीनियर से की शादी, विदेश में नौकरी की लालच में युवती ने कराया था मतांतरण
गाजियाबाद पुलिस के इनपुट पर शाहजहांपुर में खुला राज

बरेली, जेएनएन। विदेश में बड़े पैकेज पर नौकरी दिलाने का लालच देकर महिला का शादी के एक सप्ताह बाद ही मतांतरण करा दिया गया। गाजियाबाद पुलिस की जांच में राजफाश होने पर यहां भी खलबली मच गई है। इसके बाद तिलहर पुलिस ने महिला के स्वजन से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

तिलहर थाना क्षेत्र के नई बस्ती कालोनी निवासी रेलकर्मी की एक बेटी दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्यरत थी। जहां उन्हें एक व्यक्ति ने दुबई में बड़े पैकेज पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मतांतरण कराने के लिए कहा। नौकरी के लालच में महिला भी राजी हो गइ। वहीं इस मामले की जानकारी जब युवती के स्वजन को लगी तो उन्होंने 19 मई को मुरादाबाद निवासी पुणे में तैनात इंजीनियर से शादी कर दी। चार दिन ससुराल में रहने के बाद वह वापस मायके आ गई।

इसके बाद वह वापस दिल्ली चली गई जहां 27 मई को मतांतरण करा लिया। दिल्ली से वापस जब वह अपनी ससुराल पहुंची तो स्वजन को इसकी भनक तक नहीं लगी। 20 जून को महिला अपने पति के साथ मायके आई थी। तब से वह यहीं रह रही है। बीते दिनों गाजियाबाद के डासना में मतांतरण कराने का मामला सामने आया तो उप्र के सभी जिलों में इसकी जांच पड़ताल शुरू हुई।

गाजियाबाद पुलिस की जांच में तिलहर निवासी महिला का नाम भी मतांतरण कराने वालों की सूची में सामने आया। गाजियाबाद की पुलिस ने इसकी जानकारी एसपी एस आनंद को दी। जिसके बाद उन्होंने तिलहर पुलिस को महिला के स्वजन से बात करने के लिए कहा। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने महिला के पिता से पूछताछ की।

भावुक हुए पिता, कहा बेटी से हो गई गलती

बेटी के मतांतरण कराने की बात जब उनके पिता को लगी तो वह भावुक हो गए। पुलिस की पूछताछ के दौरान भी वह कई बार रोते हुए बोले कि बेटी से गलती हो गई है।

युवती ने स्वेच्छा से मतांतरण कराने की बात स्वीकार की है। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरपाल सिंह बालियान, प्रभारी निरीक्षक

chat bot
आपका साथी