बरेली के लोगों को अब बर्दाश्‍त नहीं उदघाटन का इंतजार, खुद शुरू कर द‍िया दो पुलों पर आवागमन

तीन साल से अधूरा पडा आइवीआरआइ ओवरब्र‍िज का काम अब पूरा हो चुका है। राहगीर इतने वक्‍त से परेशान रहे। धूल का गुबार और डायवर्जन क‍िए गए रास्‍ते पर गहरे गडढों के बीच होकर गुजर रहे थे। बीते द‍िनों पुल का काम पूरा हो गया फ‍िन‍िशिंग बाकी रह गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:45 PM (IST)
बरेली के लोगों को अब बर्दाश्‍त नहीं उदघाटन का इंतजार, खुद शुरू कर द‍िया दो पुलों पर आवागमन
बरेली के लोगों को अब बर्दाश्‍त नहीं उदघाटन का इंतजार, खुद शुरू कर द‍िया दो पुलों पर आवागमन

बरेली, जेएनएन। तीन साल से अधूरा पडा आइवीआरआइ ओवरब्र‍िज का काम अब पूरा हो चुका है। राहगीर इतने वक्‍त से परेशान रहे। धूल का गुबार और डायवर्जन क‍िए गए रास्‍ते पर गहरे गडढों के बीच होकर गुजर रहे थे। बीते द‍िनों पुल का काम पूरा हो गया, फ‍िन‍िशिंग बाकी रह गई। ज‍िसके बाद जनप्रत‍िन‍िध‍ियों को बुलाकर उदघाटन कराया जाना है। इसकी तारीख अभी तय नहीं हो सकी है। परेशान राहगीरों को ने उदघाटन का इंतजार नहीं क‍िया और प‍िछले सप्‍ताह से पुल पर आवागमन शुरू कर द‍िया।

यही स्थित‍ि लखनऊ रोड पर नकटिया पुल पर बनाए गए ओवरब्रिज की है। वहां भी आठ द‍िन पहले काम खत्‍म हो गया था। उदघाटन की तैयारी की जा रही हैं, ज‍िसमें जनप्रत‍िन‍िध‍ियों व अफसरों को बुलाया जाएगा। माना जा रहा है क‍ि इन दोनों ओवर‍ब्रिज की फ‍िन‍िश‍िंग का काम 10 द‍िन में पूरा होगा। दीपावली से ऐन पहले इनका उदघाटन कराए जाने पर व‍िचार हो रहा है। इससे पहले राहगीरों ने इन दोनों पुलों पर वाहन दौडाने शुरू कर द‍िए। नकटिया नदी पर एक ओवरब्र‍िज पहले ही बना हुआ है।

यातायात का लोड ज्‍यादा होने के कारण उसके समानान्‍तर दूसरा ओवरब्रिज बनाया गया है। इसका उदघ्‍ााटन होने के बाद औपचारिक रूप से वन वे व्‍यवस्‍था शुरू होनी है। मगर, इससे पहले राहगीरों ने खुद ही इस व्‍यवस्‍था को लागू कर ल‍िया। बरेली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नये ओवरब्रिज से होकर रहे। व‍िपरीत द‍िशा वाहन पुराने ओवरब्र‍िज से आ रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी