नहीं रुकी धान खरीद में गड़बड़ी, डीएम के पास भी पहुंच रहे थे फोन

बरेली के क्रय केंद्रों पर गड़बड़ी को लेकर डीएम तक फोन पहुंचे तो उन्होंने एफआइआर के निर्देश दिए लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:55 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:55 AM (IST)
नहीं रुकी धान खरीद में गड़बड़ी, डीएम के पास भी पहुंच रहे थे फोन
नहीं रुकी धान खरीद में गड़बड़ी, डीएम के पास भी पहुंच रहे थे फोन

बरेली, जेएनएन : धान खरीद शुरू होने के साथ ही सीएम योगी ने गड़बड़ी को लेकर अफसरों को चेताया था। इसके बावजूद मंडल भर से शिकायतें मिल रही थीं। बरेली के क्रय केंद्रों पर गड़बड़ी को लेकर डीएम तक फोन पहुंचे तो उन्होंने एफआइआर के निर्देश दिए लेकिन, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरकार इसकी कीमत संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को चुकानी पड़ी।

एक अक्टूबर से प्रदेश के साथ ही जिले में भी सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू हुई थी। शुरुआत में ही किसानों ने क्रय केंद्रों के स्थान को लेकर एतराज जताया था। उनका कहना था कि प्रभारियों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से धान क्रय केंद्र बनाएं हैं। जैसे-तैसे किसान धान लेकर केंद्र तक पहुंच भी जाएं तो केंद्र प्रभारी धान में गुणवत्ता की कमी और नमी बताकर लेने से इन्कार कर देते हैं। जबकि बिचौलियों का धान धड़ल्ले से खरीदा जा रहा है। ऐसी शिकायतें डीएम तक भी पहुंची। इस पर डीएम नितीश कुमार ने 17 प्रतिशत तक धान में नमी होने पर वहीं पर सुखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने गड़बड़ी पर एफआइआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण में कई ऐसे केंद्र मिले जहां न तो प्रभारी थे और न ही माप-तौल के यंत्र। ऐसे में किसान बिचौलियों को औने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हैं। फर्जी खरीद दिखाने पर हुई एफआइआर

क्रय केंद्र प्रभारी ही सबसे ज्यादा धांधली कर रहे हैं। दो दिन पहले एक मामला अलीगंज स्थित क्रय केंद्र का आया था, जिसमें पाया गया कि धान खरीद हुई नहीं और कागजों पर क्रय केंद्र प्रभारी भगवानदास ने 661 क्विटंल खरीद दिखा दी। इस पर एफआइआर भी दर्ज करवाई गई थी। बदायूं में भी पकड़ा गया था घपला

बरेली के साथ ही बदायूं में भी धान खरीद में जमकर घपला हो रहा था। वहां पीसीएफ की ओर से संचालित क्रय केंद्र चितौर पर सहायक केंद्र प्रभारी के नाम पर ही 28 क्विंटल धान खरीद दर्ज पाई गई। यहीं के बल्लिया स्थित क्रय केंद्र पर न तो रिकार्ड था और न ही यहां की प्रभारी रश्मि शर्मा मौके पर मिलीं। वहीं केंद्र पर किसी तरह के मापन यंत्र भी नहीं मिले। पीलीभीत के डीएम को मिली थी गड़बड़ियां

अभी हाल में ही पीलीभीत के डीएम ने जब क्रय केंद्र का निरीक्षण किया था तो उन्हें गड़बड़ियां मिली थी। इस पर उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी को फटकारा था। उनके निरीक्षण का वीडियो वायरल होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके काम की सराहना की थी। ये वो शिकायतें थी जो शासन तक पहुंच रही थीं। आखिरकार इसका संभागीय खाद्य नियंत्रक पर इसकी गाज गिरी। जिले में धान खरीद के आंकड़े

लक्ष्य - 1.75 हजार टन

अब तक खरीद - 10348 टन

स्वीकृत केंद्र - 129

चालू क्रय केंद्र - 119

कितने किसान बेचते हैं धान -15 से 20 हजार

अब तक किया गया भुगतान - पांच करोड़ 33 लाख

chat bot
आपका साथी