शासन ने भेजे 50 रेमडेसिविर, आज मिलेगी 300 की खेप

कोरोना संक्रमितों के इलाज में कारगर साबित हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से जिले को राहत मिलने वाली है। बुधवार देर रात 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन विशेष रूप से मंगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:57 PM (IST)
शासन ने भेजे 50 रेमडेसिविर, आज मिलेगी 300 की खेप
शासन ने भेजे 50 रेमडेसिविर, आज मिलेगी 300 की खेप

बरेली, जेएनएन : कोरोना संक्रमितों के इलाज में कारगर साबित हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से जिले को राहत मिलने वाली है। बुधवार देर रात 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन विशेष रूप से मंगाए गए। गुरुवार देर रात तक 300 इंजेक्शन की खेप पहुंच जाएगी। इससे डबल म्यूटेंट के गंभीर मरीजों को संक्रमण से उबरने में आसानी होगी।

आपात स्थिति के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर मुख्य सचिव व जिले के विशेष नोडल अधिकारी नवनीत सहगल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड भेजी थी। इस पर अपर मुख्य सचिव ने बुधवार रात ही 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन भिजवा दिए। इन्हें गुरुवार को कोविड अस्पताल, तीनों मेडिकल कालेज समेत निजी कोविड अस्पताल भिजवा दिया गया। वहीं, गुरुवार देर रात तक 300 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप भी लखनऊ से आने वाली है। इससे डबल म्यूटेंट के गंभीर मरीजों को संक्रमण से उबरने में आसानी होगी। मार्च और अप्रैल में हो गए थे एक्सपायर

पिछले महीनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बेहद कम थी। इनमें भी गंभीर केस एक फीसद भी नहीं थे। तब मार्च और अप्रैल महीने में रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप एक्सपायर हो गई थी। इंजेक्शन प्रोसेसिग में लगता है तीन महीने का समय

मांग खत्म होने पर फार्मास्यूटिकल कंपनी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन रोक दिया। पिछले दिनों अचानक मांग बढ़ने पर दोबारा प्रोसेस शुरू किया। जानकारों के मुताबिक पूरे प्रोसेस में करीब तीन हफ्ते का समय लगता है। इस वजह से शुरू में वैक्सीन की किल्लत हुई। कहां कितने इंजेक्शन भेजे गए कोविड अस्पताल रेमडेसिविर एसआरएमएस मेडिकल 20

रोहिलखंड मेडिकल कालेज 10

राजश्री मेडिकल कालेज 10

300 बेड अस्पताल 06

गंगाशील अस्पताल 04

----------------------------

वर्जन

रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई सुचारू रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शासन और प्रशासन प्रयासरत है। शुक्रवार से इंजेक्शन की कमी नहीं रहेगी।

- डॉ. रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी, बरेली

chat bot
आपका साथी