गंदा पानी अस्पताल परिसर में भरने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा ,एसडीएम से शिकायत

एसडीएम मीरगंज जुनैद अहमद के औचक निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक आर्य ने लिखित शिकायत कर कहा है कि स्वास्थ्य केंद्र में गंदा पानी भरने पर संक्रमक रोग होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का अनुरोध किया गया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:05 PM (IST)
गंदा पानी अस्पताल परिसर में भरने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा ,एसडीएम से शिकायत
समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का अनुरोध किया गया है।

बरेली, जेएनएन। शीशगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जलभराव होने से लोगों को आने जाने में परेशानी तो हो ही रही बल्कि संक्रामक रोग होने का भी खतरा मंडरा रहा है। एसडीएम मीरगंज जुनैद अहमद के औचक निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक आर्य ने लिखित शिकायत कर कहा है कि स्वास्थ्य केंद्र में गंदा पानी भरने पर संक्रमक रोग होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि बरेली बस अड्डा लिंक बहेड़ी रोड पर नाला न होने के कारण कस्बे के पानी की निकासी नहीं है। ऐसे में कस्बे के पानी के साथ बारिश का पानी भी अस्पताल के पीछे बने इंटर कालेज को जाने वाले मुख्य मार्ग में जमा हो जाता है। लोगों ने भी कई बार नगर पंचायत में लिखित शिकायत देकर पुलिया बनवाने का अनुरोध किया है। पानी का सही निकास न होने के कारण नाले का गंदा पानी अस्पताल के परिसर में भर जाता है जिससे संक्रामक रोग होने का खतरा बना हुआ है। एसडीएम जुनैद अहमद ने जल्द जल्द से समस्या का समाधान करने के लिए अधिशासी अधिकारी नूर जहाँ को निर्देशित किया है। खास बात यह है कि बारिश में हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। 

chat bot
आपका साथी