रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा ऑनलाइन, राजभवन से मिली हरी झंड़ी

कोविड-19 की वजह से पढ़ाई वेबिनार के साथ-साथ अब महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में वर्ष 2020 का दीक्षांत समारोह भी ऑनलाइन कराने की तैयारी है। राजभवन से इस संबंध में निर्देश मिल गए हैं।इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:26 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 01:36 PM (IST)
रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा ऑनलाइन, राजभवन से मिली हरी झंड़ी
इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

 बरेली, जेेएनएन। कोविड-19 की वजह से पढ़ाई, वेबिनार के साथ-साथ अब महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में वर्ष 2020 का दीक्षांत समारोह भी ऑनलाइन कराने की तैयारी है। राजभवन से इस संबंध में निर्देश मिल गए हैं। दीक्षांत समारोह को लेकर आठ दिसंबर को होने वाली कार्य परिषद की बैठक में तिथि तय हो सकती है। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना 1975 में हुई थी। इस विश्वविद्यालय से नौ जिलों के 548 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं। पिछले साल 2 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें 184 विद्यार्थियों को डिग्री और 85 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिए गए थे। सबसे ज्यादा 57 गोल्ड मेडल छात्राओं के खाते में गए थे। इस बार कोविड-19 की वजह से दीक्षांत समारोह ऑनलाइन कराया जाएगा। राजभवन की ओर से ऑनलाइन मोड पर इसे कराने के निर्देश रुहेलखंड विश्वविद्यालय को मिल चुके हैं। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए राजभवन ने दीक्षांत समारोह ऑनलाइन कराने के लिए कहा है। इसे किस तरह आयोजित करना है, उसकी तैयारी के लिए कार्य परिषद में चर्चा की जाएगी। तिथि प्रस्तावित करके राजभवन को भेजा जाएगा। उसके साथ मुख्य अतिथि, डिग्री और मेडल पाने वालों का ब्योरा जुटाया जाएगा।

पिछले साल दीक्षांत के आंकड़े

कुल डिग्री पाने वाले विद्यार्थी : 184

इनमें छात्र : 116

छात्राएं : 68

मेडल पाने वाले विद्यार्थी : 85

छात्र : 28

छात्राएं : 57

chat bot
आपका साथी